Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft का ये ऐप हमेशा के लिए होने जा रहा बंद, 25 सालों से कर रहे हैं पीसी यूजर इस्तेमाल

    माइक्रोसॉफ्ट यूजर हैं तो कंपनी का ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल कंपनी अपने सालों पुराने एक ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। यानी इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स एक समय के बाद नहीं कर सकेंगे। कंपनी का यह प्रोडक्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ा है।दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के Windows 11 beta build के साथ यह जानकारी सामने आई है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    Microsoft का ये ऐप अब नहीं कर सकेंगे आप इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट यूजर हैं तो कंपनी का ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, कंपनी अपने सालों पुराने एक ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। यानी इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स एक समय के बाद नहीं कर सकेंगे। कंपनी का यह प्रोडक्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा ऐप होने जा रहा बंद

    दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के Windows 11 beta build के साथ यह जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक ओएस इंस्टाल करने के बाद वर्डपैड (WordPad) और पीपल ऐप्स इंस्टॉल नहीं होंगे।

    यानी नए अपडेट के साथ वर्डपैड को रिमूव किया जा रहा है। इसे दोबारा इन्स्टॉल नहीं किया जा सकेगा। विंडोज 11 में वर्ड पैड का इस्तेमाल केवल तभी तक किया जा सकता है जब तक यूजर लेटेस्ट बीटा बिल्ड को इन्स्टॉल न कर ले।

    माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की जगह किया जाता है इस्तेमाल

    पीसी में टाइपिंग के लिए विंडोज यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की सुविधा मिलती है। हालांकि, वर्डपैड भी एक ऑप्शन मौजूद होता है। यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और नोटपैड के एक अलटरनेटिव के रूप में काम आता है।

    ये भी पढ़ेंः Motorola का पॉपुलर फोल्डेबल फोन सस्ते में खरीदने का मौका, नए कलर वेरिएंट की इस दिन होगी पहली सेल

    कब पेश हुआ था WordPad

    दरअसल, WordPad को कंपनी ने विंडोज में 1995 में रिलीज किया था। कंपनी की ओर से वर्डपैड को बंद किए जाने को लेकर एक और हिंट मिली है।

    ध्यान हो कि वर्डपैड को कंपनी ने कस्टमरी डार्क मोड अपग्रेड के साथ नहीं पेश किया है। जबकि, माइक्रोसॉफ्ट के कई दूसरे ऐप्स को यह अपग्रेड मिला है। इतना ही नहीं, कोपाइलेट के साथ एआई पीसी का भी युग शुरू हुआ है। ऐसे में भविष्य में कई दूसरे बड़े बदलाव पेश किए जा सकते हैं।