Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर आया टाइपिंग वाला ये नया फीचर, चैटिंग होगी अब और भी मजेदार, जानें कैसे करता है काम

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 06:32 PM (IST)

    WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्च ऐप में एड करता रहता है। अब कंपनी ने रियल-टाइम चैट एंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर जारी किया है। अपडेट के बाद टाइप करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक विज़ुअल क्यू दिखाई देगा। इससे यूजर्स को मैसेज का अनुमान लगाने में मदद मिलती है वो भी खासकर ग्रुप चैट में।

    Hero Image
    WhatsApp में आया टाइपिंग इंडिकेटर वाला एक नया फीचर।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के कोशिशें करता रहता है। हाल ही में, कई रिपोर्ट्स में ये सजेस्ट किया गया है कि मैसेजिंग ऐप एक नए लुक और फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी ने अब कुछ अपडेट पेश किए हैं जो चैटिंग को और भी मजेदार बना देंगे। नए फीचर्स में से एक टाइपिंग इंडिकेटर है जो चैट में विज़ुअल इंडिकेटर दिखाता है। ये तब दिखता है जब लोग एक्टिव होकर मैसेज लिख रहे होते हैं। ये ग्रुप चैट या इंडिविजुअल दोनों में लागू होगा। ये अपडेट हाल ही में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को एड करने के बाद आया है। ये फीचर यूजर्स को वॉयस मैसेज में कही गई बातों को टेक्स्ट फॉर्म में दिखाता है। इस फीचर को पिछले महीने पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में आया नया टाइपिंग इंडिकेटर

    मेटा ने वॉटसऐप के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है, जिससे आपको ये दिखाई देता है कि कोई व्यक्ति कब मैसेज टाइप कर रहा है। ये फीचर आपके चैट स्क्रीन के बॉटम में '....' विज़ुअल इंडिकेटर दिखाता है। साथ ही टाइप करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो भी दिखाता है। ये खास तौर पर ग्रुप चैट में मददगार है, जहां कई लोग एक ही समय में मैसेज भेज रहे होते हैं।

    ये नया टाइपिंग इंडिकेटर चैट स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देने वाले मौजूदा इंडिकेटर में एड हो जाता है, जिससे यह जानना आसान हो जाता है कि आप जिस व्यक्ति से चैट कर रहे हैं वह एक्टिव तरीके से कोई रिप्लाई दे ​रहा है या नहीं। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले अक्टूबर में मिली थी। शुरुआत में इसकी टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ की गई थी। अब, इसे iOS और Android डिवाइस दोनों पर WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। संभव है कि इसे सभी तक पहुंचने में थोड़ा समय लगे।

    वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर

    वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय पढ़ने की इजाजत देता है। वॉट्सऐप इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि कंपनी वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने के लिए एआई का उपयोग कर रही है या नहीं। हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने खुलासा किया है कि डिवाइस पर ही ट्रांसक्रिप्ट तैयार किए जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वॉयस मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहें। इसका मतलब है कि वॉट्सएप भी वॉयस मैसेज नहीं सुन सकता है।

    यह भी पढ़ें: Jeff Bezos ने वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, आखिर Amazon को दोबारा क्यों पड़ी अपने फाउंडर की जरूरत