Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेलवे सफर होगा स्मार्ट! Swarail ऐप से टिकट बुकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर तक सब आसान

    आईआरसीटीसी ने हाल ही में स्वरेल ऐप लॉन्च किया है जो एक ऑल-इन-वन रेलवे ऐप है। यह ऐप रिजर्व्ड अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा देता है जिससे लंबी लाइन में लगने की दिक्कत खत्म हो जाती है। स्वरेल ऐप का इंटरफेस काफी एडवांस है और इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 21 May 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Swarail ऐप से टिकट बुकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर तक सब आसान

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने कुछ महीने पहले स्वरेल ऐप लॉन्च किया था। जो सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम यानी CRIS द्वारा डेवेलप एक नया ऑल-इन-वन रेलवे ऐप है। इस खास सुपर ऐप के जरिए आप आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी सर्विस को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इसे पुराने आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पर एक बड़ा अपग्रेड बना देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप को अब आप Google Play Store और Apple App Store दोनों ही जगह डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी यह ऐप वर्तमान में बीटा फेज में है। यूजर्स अपने मौजूदा IRCTC रेल कनेक्ट अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते हैं या एक नया अकाउंट बना सकते हैं।

    ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं

    स्वरेल ऐप आपको रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा दे रहा है, जिससे लंबी लाइन में लगने और वेट करने की दिक्कत खत्म हो जाती है। रिजर्व्ड या अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए अपनी पसंद के ऑप्शन पर टैप करें और दिखाई देने वाली स्क्रीन पर बस स्टेशन और डेस्टिनेशन  स्टेशन एंटर करें, एक डेट सेट करें और वह कैटेगरी चुनें जिसमें आप ट्रेवल करना चाहते हैं। जब आप सर्च बटन पर टैप करते हैं, तो ऐप आपको IRCTC वेबसाइट की तरह ही ट्रेनों की एक लिस्ट दिखाएगा।

    इंटरफेस काफी ज्यादा एडवांस

    हालांकि ये सिर्फ एक रेलवे ऐप नहीं है बल्कि इसमें और भी कई सुविधाएं मिल रही हैं। स्वारेल ऐप का इंटरफेस काफी ज्यादा एडवांस है, जिससे यूजर्स को कई क्लिक किए बिना अपनी मनचाही सर्विस का एक्सेस आसानी से मिल जाता है। साथ ही ज्यादातर बैंकिंग ऐप की तरह आप फेस आईडी का इस्तेमाल करके iPhone पर स्वारेल में लॉग इन करना सेलेक्ट कर सकते हैं या Android डिवाइस पर अपने फिंगरप्रिंट सेंसर को स्कैन करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

    मिलते हैं इतने सारे ऑप्शंस

    होम स्क्रीन पर यह नया स्वारेल ऐप कई ऑप्शन ऑफर करता है, जैसे कि ट्रेनों को सर्च करना, पीएनआर स्टेटस की जांच करना, अपने कोच की स्थिति देखना, रियल टाइम में ट्रेनों को ट्रैक करना, खाना ऑर्डर करना, रेलवे अधिकारियों से मदद मांगने और फीडबैक देने और टिकट रिफंड के लिए फाइल करने समेत कई ऑप्शन देता है।

    मिलता है खास My Booking सेक्शन

    ये सभी ऑप्शंस अब सिर्फ एक टैप की दूरी पर है। इसका मतलब है कि अब आपको कई ऐप खोलकर या इंस्टॉल करके या खराब UI से नेविगेट करके अपने मनचाहे ऑप्शन नहीं ढूंढ़ने पड़ेंगे। अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं और बुकिंग को मैनेज करना आपको मुश्किल लगता है, तो स्वारेल में एक डेडिकेटेड माई बुकिंग सेक्शन है, जिससे आप अपनी पिछली और भविष्य की सभी रेलवे बुकिंग को जल्दी से चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Indian Railways: अब अलग-अलग ऐप्स की झंझट होगी खत्म, आ गया रेलवे का नया सुपरऐप, एक ही जगह से होंगे सारे काम