Move to Jagran APP

Indian Messaging App: WhatsApp से भी आगे था भारत का यह मैसेजिंग ऐप, फिर बर्बाद कैसे हुआ?

अगर वॉट्सऐप भारत छोड़ती है तो उसकी जगह लेने वाला फिलहाल दूर-दूर तक कोई भारतीय मैसेजिंग ऐप नहीं दिखता। लेकिन एक वक्त था जब एक भारतीय मैसेजिंग ऐप ना सिर्फ वॉट्सऐप को टक्कर दे रहा था बल्कि कई मामलों में उससे आगे भी था। नाम था हाइक मैसेंजर (Hike Messenger)। इसकी बुनियाद रखी थी कविन भारती मित्तल ने साल 2012 में। आइए जानते हैं इस ऐप की पूरी कहानी।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:42 PM (IST)
Hero Image
हाइक के पास स्टिकर, वॉयस कॉल, गेम्स, क्रिकेट स्कोर अपडेट और न्यूज चैनल जैसे एडवांस फीचर थे।