Move to Jagran APP

TikTok का बदला ले रहा चीन, मेटा के WhatsApp और Threads ऐप पर लिया बड़ा एक्शन

चीन की सरकार के आदेश के बाद Apple ने अमेरिकी दिग्गज कंपनी Meta को दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटा दिया है। ऐपल का कहना है कि हम जिस देश में काम करते हैं वहां के नियमों का पालन करना होता है। भले ही हम उनसे असहमत क्यों न हों। इस कार्रवाई पर मेटा ने कुछ भी कमेंट नहीं किया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 19 Apr 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने WhatsApp और Threads ऐप को रिमूव करने के दिए आदेश