Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनजान नंबर है किस जगह का, कंपनी समेत हर डिटेल इस तरह कर सकते हैं पता

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 12:00 PM (IST)

    क्या आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आती है? जब आप कॉल रिसीव करते हैं, तो दूसरी तरफ से कोई बात नहीं करता

    अनजान नंबर है किस जगह का, कंपनी समेत हर डिटेल इस तरह कर सकते हैं पता

    नई दिल्ली। क्या आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आती है? जब आप कॉल रिसीव करते हैं, तो दूसरी तरफ से कोई बात नहीं करता? ऐसे कॉल्स काफी परेशान करते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए या तो लोग अपना नंबर बदल लेते हैं, या फिर उसे ब्लॉक कर देते हैं। लेकिन नंबर बदलने या ब्लॉक करन से परेशानी हल नहीं होती है। अगर कोई आपको बार-बार परेशान कर रहा है, तो ये जरुरी है कि उस नंबर की लोकेशन का पता लगाकर उसे पकड़वाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी एप्स मौजूद हैं, जो यूजर के काम आ सकती हैं। इनमें कुछ ऐसी एप्स भी हैं, जिनके जरिए किसी भी व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाई जा सकती है। ऐसी ही एक एप Mobile number tracker है। आपको बता दें कि यह एप आपकी फोन बुक में सेव सभी कॉन्टैक्ट की लोकेशन बताती है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह एप बिल्कुल फ्री है।

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobile number tracker को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

    2. जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, जिनमे से आपको Start पर क्लिक करना होगा।

    3. इसके बाद आप से मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। आप जिस भी नंबर की लोकेशन पता लगाना चाहते हैं, उसे एंटर कर दें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

    4. एंटर करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन आ जाएगी।