Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp में शेयर करें स्टिकर पैक, बेहद आसान है तरीका, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:52 PM (IST)

    WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। अब कंपनी ने स्टिकर पैक शेयर करने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर के जरिए अब स्टिकर पैक दूसरे यूजर के साथ शेयर करना आसान होगा। इस फीचर को iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    WhatsApp में आया ये कमाल का नया फीचर।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp ने हाल ही में एक ऐसा फीचर शुरू किया है, जिससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दूसरे यूजर के साथ स्टिकर पैक शेयर करना बेहद आसान हो गया है। नया WhatsApp स्टिकर शेयरिंग फीचर iOS और Android पर उपलब्ध है, जिससे यूज़र एक बार में पूरा स्टिकर पैक लिंक के तौर पर भेज सकते हैं। रिसीवर स्टिकर पैक लिंक पर टैप करके इसे अपने हैंडसेट पर डाउनलोड और इंस्टॉल भी कर सकते हैं। ये फीचर फिलहाल उन स्टिकर पैक के साथ काम करता है, जिन्हें WhatsApp के अंदर ब्राउज किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर स्टिकर पैक ऐसे करें शेयर

    अगर आप iOS या Android पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने कॉन्टैक्ट के साथ स्टिकर पैक शेयर कर पाएंगे। अगर आपके स्मार्टफोन पर स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन मौजूद नहीं है। तो आपको अपने अकाउंट पर फीचर के इनेबल होने तक का इंतजार आपको करना पड़ सकता है।

    • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें उस चैट को सेलेक्ट करें, जहां आप स्टिकर पैक शेयर करना चाहते हैं।
    • फिर मैसेज कंपोजर बार पर, स्टिकर बटन पर टैप करें, जो Android पर लेफ्ट साइड में और iOS पर राइट साइड पर मिलता है।
    • इसके बाद स्टिकर टैब पर टैप करें और अपने रिसेंट और फेवरेट स्टिकर्स से आगे स्क्रॉल करें।
    • जब आप उस स्टिकर पैक पर पहुंच जाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, तो स्टिकर पैक नाम के राइट साइड थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें।
    • फिर सेंड पर टैप करें।
    • इसके बाद ग्रीन कलर के सेंड बटन का इस्तेमाल करके स्टिकर पैक का लिंक भेजें।

    WhatsApp पर शेयर किए गए स्टिकर पैक को ऐसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें:

    अगर आपको WhatsApp पर किसी दूसरे यूजर से स्टिकर पैक मिला है, तो आप इसे अपने फोन पर जल्दी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन चलाना होगा। इसके अपडेट के लिए ऐप स्टोर या प्ले स्टोर को चेक करना न भूलें।

    • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp चैट ओपन करें जिसमें स्टिकर पैक का लिंक है।
    • फिर View sticker pack पर टैप करें।
    • स्टिकर पैक को स्क्रॉल करें और वेरिफाई करें कि आप इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं।
    • फिर Add to my stickers पर टैप करें।

    यह भी पढ़ें: 11-इंच की स्क्रीन और पावर बैंक जैसी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, शुरुआती कीमत 25 हजार से कम