Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11-इंच की स्क्रीन और पावर बैंक जैसी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, शुरुआती कीमत 25 हजार से कम

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:05 PM (IST)

    Honor Pad V9 को चीन में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर और 10100mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आठ-स्पीकर सिस्टम भी है। इसे स्टैंडर्ड और सॉफ्ट लाइट वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें Honor के मैजिक पेंसिल 3 और Pad V9 स्मार्ट ब्लूटूथ कीबोर्ड के लिए सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Honor Pad V9 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor Pad V9 को सोमवार को चीन में Honor GT हैंडसेट के साथ लॉन्च किया गया। इस टैबलेट 11.5 इंच की 2.8K LCD स्क्रीन, MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर और 10,100mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता और इसमें स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आठ-स्पीकर सिस्टम है। ये स्टैंडर्ड और सॉफ्ट लाइट वर्जन में उपलब्ध है और इसमें Honor के मैजिक पेंसिल 3 और Pad V9 स्मार्ट ब्लूटूथ कीबोर्ड के लिए सपोर्ट भी है। ये टैबलेट Honor Pad V8 का अपग्रेड है, जिसे अप्रैल 2023 में चीन में अनवील किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor Pad V9 की कीमत और उपलब्धता

    चीन में Honor Pad V9 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए CNY 2,099 (लगभग 24,500 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,800 रुपये) रखी गई है। इन्हें सीमित समय के लिए क्रमशः CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 25,600 रुपये) की शुरुआती कीमतों पर खरीदा जा सकता है।

    Honor Pad V9 के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 256GB और 512GB वेरिएंट के लिए क्रमश: 2,499 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (करीब 32,600 रुपये) है। वहीं, Honor Pad V9 सॉफ्ट लाइट वर्जन के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,399 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (करीब 31,500 रुपये) रखी गई है।

    Honor Pad V9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Honor Pad V9 में 11.5 इंच की 2.8K (2,800 x 1,840 पिक्सल) IMAX एन्हांस्ड LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 291ppi पिक्सल डेनसिटी, 500nits पीक ब्राइटनेस लेवल, DCI-P3 कलर गैमट और HDR विविड सपोर्ट है। डिस्प्ले में फ्लिकर-फ्री, रिफ्लेक्शन-फ्री और लो ब्लू लाइट TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी है।

    इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर दिया गया है। ये 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। ये आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 15-बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। ये कई AI-सपोर्टेड फीचर्स से लैस है जो यूजर्स को नोट लेने और मल्टीटास्किंग में मदद करता है। इसमें YOYO नाम का एक AI असिस्टेंट है।

    कैमरे की बात करें तो Honor Pad V9 में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर है। टैबलेट में आठ स्पीकर यूनिट है जिसमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ-साथ DTS:X और स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट भी है।

    Honor Pad V9 में 10,100mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट का मेजरमेंट 259.1 x 176.1 x 6.1 मिमी है और इसका वजन 475 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus ने कर ली तैयारी! जनवरी में लॉन्च करेगा दो तगड़े स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी होंगे पेश