Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेटिंग को करने से आसानी से स्मार्टफोन में खेल पाएंगे PUBG Mobile

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:48 PM (IST)

    अगर फोन में हल्का हार्डवेयर दिया गया है तो कई बार PUBG Mobile गेम हैंग करने लगता है। लेकिन आप गेम की परफॉर्मेंस को अपने हिसाब से बदल सकते हैं

    इस सेटिंग को करने से आसानी से स्मार्टफोन में खेल पाएंगे PUBG Mobile

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। PUBG Mobile गेम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। दो अलग-अलग शहरों में बैठे लोग भी एक दूसरे के साथ अपने घर में बैठकर गेम खेल सकते हैं। हालांकि, कुछ नए यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें इस गेम को लेकर कुछ सवाल हैं। अगर फोन में हल्का हार्डवेयर दिया गया है तो कई बार PUBG Mobile गेम हैंग करने लगता है। इससे गेमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप गेम की परफॉर्मेंस को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल डिवाइसेज की बात करें तो ये डिवाइसेज काफी स्टेबल होती हैं। इसी के चलते इन फोन्स पर Fortnite जैसे गेम्स को 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर खेले जा सकते हैं। लेकिन नॉन-आईफोन यूजर्स इन गेम्स की परफॉर्मेंस को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी का तरीका बता रहे हैं।

    PUBG Mobile को फोन पर इस तरह करें ठीक से रन:

    1. अगर आपको फोन पर PUBG Mobile को ठीक से रन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी डिवाइस को रिस्टार्ट करें। एक आसान-सा रिस्टार्ट आपके फोन की प्लेट को सही कर देता है।

    2. फोन के रिस्टार्ट होने के बाद जब फोन ठीक से रन करने लगे तो आपको PUBG Mobile ऐप को ओपन करना होगा।

    3. इसके बाद ऐप की सेटिंग्स में जाएं जो टॉप राइट कॉर्नर पर दी गई होगी। अब इस मेन्यू में से ग्राफिक सेक्शन पर जाएं।

    4. गेम को ठीक तरह से खेलने के लिए ग्राफिक्स को लो कर दें। स्टाइल को ऑफ कर दें और फ्रेम रेट को भी लो कर दें। इसके बाद ऑटो-एडजस्टमेंट सेटिंग्स को भी ऑफ कर दें। इससे आप फोन में PUBG Mobile को बेहतर तरीके से खेल पाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ के नए वेरिएंट लॉन्च, मिल रहा है कैशबैक ऑफर

    रोजाना 1 रुपये से भी कम में मिलेगी इनकमिंग, जानें मिनिमम रिचार्ज पैक्स के बारे में हर बात

    iPhone की बैटरी सस्ते में बदलवाने का मौका, 1 जनवरी से चुकानी होगी दोगुनी कीमत