Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome की ये 5 सीक्रेट ट्रिक नहीं जानते होंगे आप, यकीन न हो तो आजमा कर देख लें

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 06:27 PM (IST)

    Google Chrome 5 Secret Tricks गूगल क्रोम सबसे फास्ट वेब ब्राउजर के नाम से भी जाना जाता है। क्रोम के कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं जिसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होती है। आज हम आपको गूगल क्रोम का 5 ऐसा फीचर बताने वाले हैं जिसके बारे काफी कम लोग जानते हैं। इन ट्रिक की मदद से आप अपना काफी ज्यादा समय बचा सकते हैं।

    Hero Image
    गूगल क्रोम का 5 हिडन फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Chrome दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर में से एक है। इसे आप सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप से देखा ही होगा। क्रोम अपने खास फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome सबसे फास्ट वेब ब्राउजर के नाम से भी जाना जाता है। क्रोम के कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं जिसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होती है। आज हम आपको गूगल क्रोम के 5 ऐसा हिडन फीचर्स बताने वाले हैं जिसके बारे काफी कम लोग जानते हैं।

    इनकॉग्निटो मोड में पासवर्ड लगाना

    अगर आप किसी से अपनी सर्च हिस्ट्री छुपाना चाहते हैं तो क्रोम का इनकॉग्निटो मोड काफी काम का होता है। अगर आप पर्सनल काम कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप इसे और भी ज्यादा सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप इसमें अपना फिंगर प्रिंट लगा सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने गूगल क्रोम में chrome://flags/#incognito-reauthentication-for-android को टाइप करके इसपर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, Google Chrome यूजर्स को तुरंत करना होगा ये काम

    इनकॉग्निटो मोड का स्क्रीनशॉट लेना

    क्रोम में आप इनकॉग्निटो टैब का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके सामने एक ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देगी। आप एक सिंपल ट्रिक की मदद से इनकॉग्निटो टैब का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपना गूगल क्रोम को खोलना है और वहां chrome://flags/#incognito-screenshot लिख कर बस इंटर कर देना है। अब जो टैब खुल के सामने आएगी उसका आप स्क्रीनशॉट ले सकेंगे।

    Parallel Downloads फीचर का करें इस्तेमाल

    कई बार नेटवर्क सही न होने के कारण हम कोई भी फाइल स्पीड से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको Parallel Downloads फीचर का इस्तेमाल करना चहिये। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको गूगल क्रोम को खोलना है और वहां chrome://flags/#enable-parallel-downloading लिखकर बस इंटर कर देना है।

    ये भी पढ़ें: Google Chrome Channel: आपके लिए क्यों जरूरी है ये फीचर, कैसे करता है काम; क्या हैं इसके खतरे

    लाइव कैप्शन फॉर मीडिया का करें इस्तेमाल

    एंड्रॉइड वर्जन में आपको Live Captions फीचर जरूर देखने को मिला होगा। इस फीचर की मदद से आप पुरे सिस्टम की वीडियो में लाइव कैप्शन को देख सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना एंड्राइड वर्जन वाला कोई iOS/iPadOS डिवाइस है तो ये फीचर आपके काम आ सकता है। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको गूगल क्रोम को खोलना है और वहां chrome://flags/#enable-accessibility-live-caption लिखकर बस इंटर कर देना है।

    स्मूथर स्क्रॉलिंग के लिए करें ये काम

    कई बार हम गूगल क्रोम पर इंटरनेट ब्राउज करते हैं ऐसे में कई बार हमारा फोन लैग या हैंग कर जाता है। कई बार तो हम उसी पेज पर अटके रहते हैं। अगर आप भी इसी तरह की दिक्क्तों का सामना का रहे हैं तो आपके लिए ये काम आसान है। स्मूथर स्क्रॉलिंग के लिए आप गूगल क्रोम में chrome://flags/#smooth-scrolling टाइप करके इसे एक्टिव कर सकते हैं।