Move to Jagran APP

भारत सरकार ने चीन को फिर दिया झटका, एक साथ ब्लॉक किए 232 मोबाइल ऐप्स

भारत सरकार ने चीन को एक बार फिर झटका देते हुए एक साथ 232 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। सरकार लगातार चीन द्वारा चलाई जा रही ऐप्स पर कड़ी नज़र रखती है। किसी भी ऐप में कोई गड़बड़ी लगती है तो सरकार उसे तुरंत ब्लॉक कर देती है।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Sun, 05 Feb 2023 03:05 PM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 03:24 PM (IST)
भारत सरकार ने चीन को फिर दिया झटका, एक साथ ब्लॉक किए 232 मोबाइल ऐप्स
Mobile Apps photo credit - Nai Duniya

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए 232 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। गौरतलब है ये सभी ऐप्स सट्टेबाजी, जुआ और अनाधिकृत ऋण सेवा में शामिल थी, जिन्हें चीनी सहित विदेशी संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा था।

loksabha election banner

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इन ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। सट्टेबाजी, जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गलत कामों में शामिल 138 ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश तो 4 फरवरी की शाम को ही जारी हो गया था। इसके साथ ही अनधिकृत ऋण सेवा में लगी 94 ऐप्स को भी अब ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

क्यों बंद की गई ऐप्स

इन सभी ऐप्स को चीन के साथ कई अन्य विदेशी संस्थाएं भी चला रही थी। सरकार के अनुसार इन ऐप्स को इसलिए बंद किया गया है, क्योंकि ये देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रही थी। हालांकि, सरकार ने कौन-सी 232 ऐप्स को ब्लॉक किया है अभी उसकी जानकारी नहीं मिली है।

सरकार ऐप्स ब्लॉक कर चीन को दे रही है पटखनी

भारत सरकार चीन जैसे देशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार उसे हर मोर्चे पर कमजोर कर रही है। सरकार ने पिछले साल चीन सहित विभिन्न देशों द्वारा बनाई गई 348 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक किया था। इन ऐप्स को नागरिकों की प्रोफाइलिंग के लिए यूजर की जानकारी एकत्र करने और इसे गलत तरीके से विदेशों में भेजने के लिए दोषी पाया गया है।

इसके अलावा सरकार ने सितंबर 2020 में डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 117 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। बता दें कि इस ब्लॉक की गई ऐप्स की सूची में लोकप्रिय PUBG भी शामिल थी। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से ही सरकार ने Camscanner जैसी लोकप्रिय ऐप को भी ब्लॉक कर दिया।  

यह भी पढ़ें- अगर आपके Android स्मार्टफोन में मौजूद हैं ये ऐप्स तो अभी करें इन्हें डिलीट, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.