Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले ने ‘फ्री एप ऑफ द वीक’ ऑफर किया शुरू

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 09:57 AM (IST)

    गूगल अपने प्ले स्टोर में पेड एंड्रायड एप्स पर अपनी पकड़ ढीली कर रहा है इसलिए इसने हर हफ्ते फ्री एप का ऑफर शुरू कर रहा है।

    नई दिल्ली: गूगल अपने प्ले स्टोर में पेड एंड्रायड एप्स पर अपनी पकड़ ढीली कर रहा है इसलिए इसने हर हफ्ते फ्री एप का ऑफर शुरू कर रहा है।

    अब तक, इस सबसे बड़े सर्च इंजन ने इस प्रकार का कोई प्रमोशन ऑफर नहीं किया था। वैसे, इसने चुपचाप ‘फ्री एप ऑफ द वीक’ को शुरू कर दिया है, यह अब फैमिली एप्स टैग के अंतर्गत उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम संकेत देता है कि गूगल धीरे-धीरे फ्री एप्स देने का अपना मैकनिजम बदल रहा है। पहले यदि एक पेड एप का डेवलपर अपनी कीमत फ्री कर देता था, तो प्ले स्टोर उसे वापस पेड एप में बदलने की इजाजत नहीं देता था।

    आने वाले हफ्तों में एप्स की अन्य कैटेगिरी पर फीचर्स को बढ़ाने की उम्मीद है, परन्तु इसके लिए पॉलिसी चेंज करने के विषय में कुछ आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है। अभी, डेनियल टाइगर जीआरआर-आइएफआइसी फीलिंग्स नामक बच्चों का एक गेम फ्री एप है।

    गूगल ने लांच किया ‘यूट्यूब गेमिंग एप’