Elon Musk का Twitter यूट्यूब को देगा कड़ी टक्कर, बहुत जल्द पेश होंगे ये दो नए फीचर
Twitter New Update ट्विटर बॉस Elon Musk ने खुलासा किया है कि ट्विटर पर दो नए फीचर मिलने वाले हैं। अगले हफ्ते 15-सेकंड फॉरवर्ड और बैक बटन के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड ट्विटर पर मिलने वाला है। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter अपने प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है। इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर ने एन्क्रिप्टेड डीएम को शेयर करने और डीएम में एक नए इमोजी पिकर का इस्तेमाल करने की क्षमता को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा।
अभी हाल ही में, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक के वीडियो भेजने की क्षमता जोड़ी है। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में दो नए फीचर जोड़ने की योजना बना रही है।
Twitter पर मिलेगा 15-सेकंड का फॉरवर्ड बटन
ट्विटर बॉस, Elon Musk ने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म को जल्द ही दो नई सुविधाएं मिलेंगी जो वीडियो देखना आसान बना देंगी। ट्विटर पर एक यूजर्स को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि 15-सेकंड फॉरवर्ड और बैक बटन अगले हफ्ते ट्विटर पर आ रहा है। नया फीचर यूजर्स को एक लंबे वीडियो में 15-सेकंड आगे बढ़ने या फॉरवर्ड करने में मदद करेगा। जो यूजर्स लाइव वीडियो स्ट्रीम करना चाहते हैं वो इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
मिलेगा पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड
पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड, एक वीडियो को एक छोटे प्लेयर में सिकोड़ देगा ताकि यूजर्स अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए या यहां तक कि अपने स्मार्टफोन पर अपने ट्विटर फीड के माध्यम से स्क्रॉल करते हुए भी वीडियो देखते रहें।
सीधे शब्दों में कहें तो, ये नई सुविधाएं यूजर्स को ट्विटर पर अपनी टाइमलाइन के माध्यम से स्क्रॉल करते हुए वीडियो देखने में सक्षम बनाती हैं। जहां तक उपलब्धता की बात है तो मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि ये दोनों फीचर अगले हफ्ते ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
Twitter पर कई नए फीचर हुए हैं पेश
ट्विटर पिछले कुछ महीनों से अपने यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पर ले जाने के लिए जोर दे रहा है। कंपनी ने न केवल दुनिया भर के देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन पेश किया है, बल्कि इसने ब्लू और अन्य रंगीन चेकमार्क को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन से भी जोड़ा है।
अभी हाल ही में, कंपनी ने ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए दो घंटे लंबे वीडियो या 8GB तक के वीडियो शेयर करने की क्षमता पेश की। यह संभव है कि ट्विटर अपने आने वाले फीचर के साथ भी कुछ ऐसा ही करे, जो बदले में ब्लू सब्सक्रिप्शन को ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी बना देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।