Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter के ब्लू टिक धारियों की अब होगी मौज, प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे 2 घंटे का वीडियो

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 18 May 2023 11:40 PM (IST)

    एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को लेकर एक के बाद एक लगातार नए एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर वीडियो अपलोड का साइज बढ़ा दिया। यह सुविधा ब्लू टिक धारी यूजर्स के लिए हैं।

    Hero Image
    Twitter के ब्लू टिक सब्सक्राइबर की होगी मौज (फोटो: एपी)

    वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले एलन मस्क ने गुरुवार को एक बड़ा एलान किया। दरअसल, एलन मस्क ट्विटर में नए-नए बदलाव की अक्सर जानकारी देते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एलान किया कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकते हैं!''

    सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं यूजर्स

    ट्विटर पर ब्लू टिक हटाए जाने के बाद कई यूजर्स ने Twitter Blue को सब्सक्राइब किया, जबकि कई यूजर्स लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन को रद्द भी कर दिया है।

    पिछले साल की रिपोर्टों से पता चला है कि कुल 1,50,000 यूजर्स ने नवंबर में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के भीतर ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले ट्विटर यूजर्स में से करीब 81,843 यूजर्स या 54.5 फीसदी ने सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है।

    मस्क ने छोड़ा CEO का पद

    हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दिया। जिसके बाद एनबीसी यूनिवर्सल में वैश्विक विज्ञापन और भागीदारी विभाग की चेयरमैन लिंडा याकारिनो ने सीईओ का पद संभाला। एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया था कि लिंडा मुख्य तौर पर कारोबार संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि वे उत्पाद डिजाइन और नई टेक्नोलाजी पर ध्यान देंगे।