Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diksha App : अब 10वीं तक बिल्कुल मुफ्त में होगी पढ़ाई, ये सरकारी ऐप करेगा आपकी मदद

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 12:09 PM (IST)

    Digital India Diksha ऐप (NCTE) National Council for Teachers Education की ओर से जारी की गई एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल से ही पढ़ाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    यह Diksha App की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Diksha ऐप डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और PM eVidhya प्रोग्राम के तहत भारत सरकार की ओर से तैयार किया गया स्कूल एजुकेशन के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. जिसने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के लिए #COVID19 के दौरान इनोवेटिव कार्यक्रमों के माध्यम से घर बैठे शिक्षा को सक्षम बना दिया है| इस ऐप के जरिए मुफ्त में स्टूडेंट्स NCERT, CBSE, स्टेट बोर्ड की पढ़ाई कर सकते है. आईए विस्तार से जानते हैं इस ऐप के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • Diksha ऐप (NCTE) National Council for Teachers Education की ओर से जारी की गई एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल से ही पढ़ाई कर सकते हैं.
    • इस ऐप में 1 क्लास से लेकर 10th क्लास तक, किसी भी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन अपने मोबाइल से कर सकते हैं. आने वाले समय में इसमें Higher Classes को भी ऐड किया जा सकता है. इस ऐप में इंडिया के लगभग सभी बोर्ड की पढ़ाई कराई जाती है. इसलिए आप चाहे भारत के किसी भी राज्य से हों ये घर बैठे आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी यूजफुल ऐप है.
    • Diksha ऐप में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मराठी भाषा में पढ़ाई की जा सकती है. इसके अलावा भारत का कोई भी शिक्षक इस ऐप को ज्वाइन करके बच्चों को पढ़ा सकता है. इस ऐप के जरिए स्टूडेंट्स Study Material को डाउनलोड करके भी पढ़ सकते हैं. साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

    कैसे इस्तेमाल करें Diksha ऐप

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें
    • डाउनलोड करने के बाद इसमें भाषा चुनें
    • इसके बाद इस ऐप में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे- स्टूडेंट, शिक्षक या अन्य
    • सेलेक्ट करने के बाद ऐप कुछ Permission के लिए एक Pop-Up दिखाएगा, उसे allow करें
    • अपना Board और राज्य सेलेक्ट करें
    • उसके बाद अपनी भाषा और क्लास चुनें
    • आपकी क्लास से जुड़ा सारा Study Material मिल जाएगा

    Written By - Mohini Kedia