Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर ChatGPT को मिला अपडेट, यूजर्स अब और आसानी से चैटबॉट से कर सकेंगे बातचीत

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:00 PM (IST)

    WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब OpenAI का ChatGPT इमेज और वॉयस मैसेज इनपुट भी एक्सेप्ट कर सकेगा। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में AI चैटबॉट के लिए ऑफिशियल फोन नंबर जारी किया गया था। शुरुआत में इसमें केवल टेक्स्ट-बेस्ड क्वेरी का सपोर्ट दिया गया था। नए अपडेट को ग्लोबली रोल-आउट कर दिया गया है।

    Hero Image
    Meta AI की तरह ChatGPT भी WhatsApp पर उपलब्ध है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp पर ChatGPT को एक नया अपडेट मिला है। ये अब इमेज को एनालाइज कर सकता है और यूजर्स के वॉयस मेसेज सुन सकता है। OpenAI ने दिसंबर 2024 में मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए ChatGPT का चैटबॉट नंबर लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान, इस चैटबॉट ने यूजर्स को केवल टेक्स्ट का इस्तेमाल करके ChatGPT को एक्सेस करने और सवाल पूछने की परमिशन दी थी। हालांकि, WhatsApp पर चैटबॉट अब इमेज और वॉयस मेसेज या ऑडियो फाइल्स के जरिए किए गए यूजर्स के सवालों का जवाब दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर ChatGPT चैटबॉट के लिए नया अपडेट ग्लोबली उपलब्ध है और इसे पहली बार एंड्रॉयड अथॉरिटी ने देखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट WhatsApp पर AI चैटबॉट को यूजर्स द्वारा शेयर की गई इमेज और ऑडियो फाइल्स को पढ़ने और सवालों के आधार पर जवाब देने की परमिशन देता है। हालांकि, चैटबॉट केवल टेक्स्ट मेसेजेज में ही रिप्लाई करेगा।

    WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल ऐसे करें

    WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करने और टेक्स्ट, इमेजेज या ऑडियो फाइल्स का इस्तेमाल करके AI चैटबॉट के साथ बातचीत करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:

    • अपने फोन पर ऑफिशियल ChatGPT चैटबॉट नंबर +1-800-242-8478 सेव करें।
    • नंबर सेव करने के बाद, अपने WhatsApp ऐप को फिर से लॉन्च करें।
    • अपने कॉन्टैक्ट्स में जाएं और WhatsApp पर सेव किए गए ChatGPT नंबर को सर्च करें।
    • चैट खोलें और अपनी बातचीत शुरू करें।

    आप टेक्स्ट के जरिए ChatGPT चैटबॉट के साथ चैट कर सकते हैं। आप सवाल पूछने के लिए एक इमेज शेयर कर सकते हैं या वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं।

    दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स ने हिंदी में बोलकर भी कोशिश की और ChatGPT से वॉयस मेसेज को ट्रांसक्राइब करने के लिए कहा। इसने हिंदी में सही जवाब दिया। हालांकि, चूंकि अपडेट अपने शुरुआती स्टेज में है, इसलिए चैटबॉट कुछ हद तक लैगी है।

    आपको बता दें कि टेक्स्ट और वॉयस अपडेट ही एकमात्र इंप्रूवमेंट नहीं है जो OpenAI WhatsApp पर ChatGPT चैटबॉट के लिए प्लानिंग कर रहा है। एंड्रॉइयड अथॉरिटी के मुताबिक, OpenAI जल्द ही WhatsApp यूजर्स को WhatsApp के जरिए अपने डेडिकेटेड ChatGPT अकाउंट में साइन इन करने की परमिशन देने की प्लानिंग कर रहा है। अगर ये सच है, तो यूजर्स के लिए बातचीत जारी रखना और ChatGPT ऐप से डेटा सिंक करना आसान हो जाएगा। हालांकि, ये साफ नहीं है कि इस अपडेट के साथ एडिशनल फीचर्स पेश किए जाएंगे या नहीं।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam: स्कैमर्स के निशाने पर आपकी वॉट्सऐप चैट, क्या है बचाव का तरीका?