इन एप्स से करें फ्री इंटरनेशनल कॉल
मौजूदा समय में नित्य नए ऐसे एप्स आ रहे हैं जो जादुई व करिश्माई हैं। यहां तक की सात समंदर पार बैठे दोस्तों व रिश्तेदारों से भी फोन पर बात करने को अब सोचना नहीं पड़ता। इन एप्स के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय कॉल करना बिल्कुल आसान हो गया है।
नई दिल्ली। मौजूदा समय में नित्य नए ऐसे एप्स आ रहे हैं जो जादुई व करिश्माई हैं। यहां तक की सात समंदर पार बैठे दोस्तों व रिश्तेदारों से भी फोन पर बात करने को अब सोचना नहीं पड़ता। इन एप्स के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय कॉल करना बिल्कुल आसान हो गया है। इसके लिए बस सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की जरूरत है जो आपके पीसी में इंटरनेट के माध्यम से आसानी से काम करे। सिर्फ पीसी ही क्यों, अब तो स्मार्टफोन में भी अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वाली एप्लीकेशन को इंस्टाल कर के इसका आनंद लिया जाता है।
स्काइप
इस क्षेत्र का सबसे जाना-माना सॉफ्टवेयर एप है 'स्काइप', जो आपको अंतर्राष्ट्रीय नंबर पर न सिर्फ ऑडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है बल्कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस एप के उपयोग में एक शर्त है कि दोनों यूजर्स के डिवाइस में स्काइप इंस्टॉल होना जरूरी है।
अगर आप स्काइप की मदद से अपने पीसी पर किसी से बात करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि दोनों यूजर्स स्काइप पर ऑनलाइन हो। यदि एक भी ऑफलाइन होगा तो आप कॉल तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कंपनी से अलग से 'क्रेडिट' लेना पड़ता है जो कि काफी महंगा है।
इस परेशानी से बचने के लिए व कुछ और नया अनुभव लेने के लिए मार्केट में अन्य अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग एप्स भी मौजूद हैं जो आपका काम आसान करेंगी।
वाइबर
वाइबर ऐसा एप्लीकेशन है जो एंड्रायड, आईओएस, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी व कम्प्यूटर सभी पर आसानी से चलता है। इस एप में ढेर सारे फीचर्स हैं जैसे कि इंस्टेंट मैसेज करना व वाइबर यूजर्स को मुफ्त वॉइस कॉल व वीडियो कॉल करना। इसके अलावा स्काइप की तरह वाइबर पर भी आप अपने दोस्तों के मोबाइल व लैंडलाइन पर सीधा बात कर सकते हैं जिसके लिए आपको क्रेडिट लेना होगा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1.16 रुपये प्रति मिनट है।
यह कॉल चार्ज अमेरिका व सिंगापुर में कॉल करने के लिए है। अन्य देशों के लिए विभिन्न शुल्क दर है। आपके फोन नंबर व रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से वाइबर एप्लीकेशन शुरु हो जाएगा।
लाइन
पिछले कुछ समय में इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन लाइन ने भारत व अन्य देशों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। लाइन एप काफी हद तक वाइबर की तरह ही काम करता है और इस एप पर चैट करना यूजर्स को ज्यादा भाता है क्योंकि चैट में इस्तेमाल होने वाले लाइन एप के 'स्टिकर्स' यूजर्स को पसंद हैं।
इस एप्लीकेशन पर कॉल करने के लिए कोई मासिक चार्ज नहीं है पर आप अपनी इच्छा से कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इंटरनेशनल मुफ्त मिनटों का उपभोग कर सकते हैं। मैसेजिंग व कॉल के अलावा लाइन आपको फेसबुक की भांति एक टाइमलाइन फीचर भी देता है जिस पर आप अपनी प्रतिक्रिया दोस्तों के साथ बांट सकते हैं। वाइबर की तरह यह एप सभी डिवाइस व कंप्यूटर पर काम करेगी।
निम्बज
निम्बज मैसेंजर सभी ओपरेटिंग सिस्टम व कंप्यूटर पर चलता है व मोबाइल या लैंडलाइन पर कॉल करने की सुविधा भी देता है। मोबाइल में इस एप्लीकेशन का लेआउट थोड़ा उलझा हुआ है क्योंकि आपको कॉल करने के लिए काफी सारे मेन्यू ऑप्शन खोलने पड़ेंगे।
यदि कॉलिंग रेट की बात करें तो निम्बज से करने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉल काफी सस्ती है, उदाहरण के लिए यदि आप अमेरिका में कॉल करेंगे तब 0.48 रुपये प्रति मिनट चार्ज लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।