Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Photo Editing एप्स को करोड़ो यूजर्स ने किया स्मार्टफोन में डाउनलोड

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jul 2018 11:45 AM (IST)

    इन 4 एप्स को करोड़ो यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया है। इन एप्स में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप एक साधारण सी फोटो में भी जान डाल सकते हैं।

    इन Photo Editing एप्स को करोड़ो यूजर्स ने किया स्मार्टफोन में डाउनलोड

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 4 ऐसे एप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को स्मार्टफोन में ही एडिट कर सकते हैं। इन एप्स में आपको कई फीचर्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप साधारण सी फोटो में भी जान डाल सकते हैं। तो जानते हैं इन एप्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram: एप को 100 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार मिला, जिसे 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल फोटो नेटवर्किंग साइट्स में से एक इंस्टाग्राम में फोटोग्राफी के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। एप से की गई फोटोग्राफी में फोन के बदले ज्यादा बेहतर क्वालिटी मिलती है। एप में एडिटिंग को लेकर भी कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को और भी बेहतर बना सकते हैं।

    VSCO: एप को 5 करोड़ ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार मिला है, जिसे 7 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 48 एमबी है। एप में फोटोग्राफी के लिए कई सारे टूल्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोटो की क्वालिटी को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। एप में लैंडस्केप से लेकर पोर्टेट मोड के लिए अलग-अलग टूल्स और फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ एप में आपको क्विक एडिट का भी फीचर मिलता है, जिससे आप पल भर में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

    Adobe Photoshop Lightroom CC: एप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार मिला है। एप को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज डिवाइस पर निर्भर करती है। एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म को स्पोर्ट करता है। एप में रॉ कनवर्जन से लेकर केटालॉगिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आप अपनी फोटो की कलर कॉम्बिनेशन को बदल कर इसे प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। सॉफ्टवेयर का इंटरफेज काफी आसान है। यहां आपको तमाम बेहरीन इफेक्ट फीचर्स मिलते हैं। फोटोग्राफर्स की पहली पसंद में से एक में आता है ‘लाइटरूम सीसी’।

    Open Camera: एप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार मिला है। एप को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 1.3 एमबी है। एप का इंटरफेस काफी सिंपल है जिससे आप इसके फीचर्स को आसानी से समझ सकते हैं। एप आपके फोन में बहुत कम स्पेस लेता है। एप में आपको विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे जो इसकी बड़ी खासियतों में से एक है। एप में आपको एडिटिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

    अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

    6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च