ट्रू कॉलर के ये 6 राज कर देंगे आपको हैरान!
ट्रूकॉलर एक ऐसा एप्लीकेशन है जो अनजान नंबर से कॉल करने वाले की सारी डिटेल आप तक पहुंचा देता है, लेकिन इसके अलावा भी इस एप में बहुत से ऐसे फीचर्स है जो आपको नहीं पता या फिर जिनसे आप अंजान है।इन फीचर्स का बताते है आपको
ट्रूकॉलर एक ऐसा एप्लीकेशन है जो अनजान नंबर से कॉल करने वाले की सारी डिटेल आप तक पहुंचा देता है। आम यूजर को इसके लिए बस इतना ही पता है कि यह आपको कॉलर का नाम और उसकी लोकेशन बताता है,लेकिन नहीं इसके अलावा भी इस एप में बहुत से ऐसे फीचर्स है जो आपको नहीं पता या फिर जिनसे आप अंजान है। इस एप के ऐसे ही कुछ छिपे टिप्स के लिए बताते हैं आपको:
पढ़े: अब आपकी शर्ट खोलेगी आपके बारे में यह राज
1.बिना इंटरनेट नंबर का पता बताता है
यह एप कॉलर की पहचान आपको बिना इंटरनेट के भी बता देगा। असल में जब एक बार यह नंबर पहचान लेता है तो बिना इंटरनेट के भी उस नंबर से आने वाले कॉल की जानकारी आपको मुहैया करा देता है।
2. नंबर कर सकते हैं ब्लॉक
ट्र कॉलर का एक अन्य फीचर यह है कि आप इससे किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं अगर वह कॉलर आपको परेशान कर रहा है।
3.नाम,पता से नंबर करें सर्च
ट्रूकॉलर एप के सर्च बार में आप किसी का भी नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं। मान लीजिए आपने किसी का पता और नाम इसके सर्च बार में डाला तो यह उस व्यक्ति का नंबर आपको बता देगा।
4.यूजर्स को स्पैमर्स से बचाता है
ट्रूकॉलर देखता है कि आपको कॉल करने वाले का नंबर किसी ने स्पैम मार्क तो नहीं कर रखा। अगर ऐसा हुआ तो यह आप पर निर्भर होगा कि आपको कॉल रिसीव करनी है या नहीं यानि दूसरे शब्दों में कहें तो ट्रूकॉलर आपको स्पैमर से भी बचाता है।
पढ़े: अब मल्टीपल अकाउंट को सपोर्ट करेगा इंस्टाग्राम
5.अपनी प्रोफाइल बनाएं
आप ट्रू कॉलर में अपनी प्रोफाइल बनाकर उसे अपनी पसंदानुसार ढाल सकते हैं। जब आप ऐसा करेंगे तो अन्य यूजर्स को आपके द्वारा उपलब्ध कराइ गइ जानकारी ही प्राप्त होगी, विशेषकर जब कोइ आपके बारे में इस एप द्वारा सर्च करेगा।
6.ट्रू डायलर करता है काम आसान
ट्रू डायलर एप ट्रू कॉलर का एक अन्य एप है, इसकी खासियत है कि यह ट्रू कॉलर के साथ सिंक होकर यूजर के लिए काम आसान करता है। सिंक होने से आपको अलग से जाकर नंबर को खोजना नहीं पड़ता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।