Move to Jagran APP

₹20,000 से कम में खरीदें दमदार फीचर्स से लैस Laptops

यहां हम आपको कुछ विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 20000 रुपये से कम है। ये Laptops कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एकदम सही विकल्प साबित होंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 03:30 PM (IST)
₹20,000 से कम में खरीदें दमदार फीचर्स से लैस Laptops
₹20,000 से कम में खरीदें दमदार फीचर्स से लैस Laptops

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Laptop का इस्तेमाल आजकल आम हो गया है। ऑफिस से लेकर कॉलेज तक कई लोगों को अपने कई कामों में Laptop की जरूरत पड़ती है। कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की बात करें तो इन्हें ऐसा Laptop चाहिए होता है जो अच्छे फीचर्स के साथ आता है। वहीं, इनकी कीमत भी कम हो। अगर आप भी ऐसा ही Laptop ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। ये Laptops कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एकदम सही विकल्प साबित होंगे।

loksabha election banner

ASUS VivoBooK: इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज का Intel Celeron N4000 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें विंडोज 10 प्री-लोडेड है जिसकी वैधता लाइफटाइम की है। इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 है। इसमें 4GB LPDDR4 रैम और ग्राफिक्स के लिए Intel UHD 600 दिया गया है। इसकी स्टोरेज 500 जीबी है। इसके साथ 1 साल की डिवाइस वारंटी और 6 महीने की मैन्यूफैक्चरर वारंटी दी गई है। इसकी MRP 25,990 रुपये है। लेकिन इसे 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy Now on Amazon

Aspire 3 Slim A315-22: इसमें 15.6 एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह विंडोज 10 के साथ उपलब्ध है। इसकी रैम 4 जीबी है और इसमें 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप 2.2 गीगाहर्ट्ज A4-9120 ड्यूल-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसे 2.5 गीगाहर्ट्ज तक बूस्ट किया जा सकता है। इसकी रैम को 12 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसकी MRP 29,999 रुपये है। इसे 11,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 18,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Buy Now on Amazon

HP 14q cs0018TU 2019: यह 14 इंच का थिन और लाइट लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का एचडी WLED डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 2.3 गीगाहर्ट्ज इंटेल पेंटीयम 4417U प्रोसेसर से लैस है। इसमें विंडोज 10 प्रीलोडेड है जिसकी वैधता लाइफटाइम की है। इसमे 4 जीबी की DDR4 रैम और 256 जीबी की SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें Intel HD Graphics 620 भी मौजूद है। इसके साथ 1 वर्ष की डॉमेस्टिक वारंटी दी जा रही है। इसकी MRP 29,227 रुपये है। इसे 9,237 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Buy Now on Amazon

Acer Aspire A315-53: इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज Intel Celeron प्रोसेसर और 4 जीबी DDR4 रैम सो लैस है। इसमें 500 GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें विंडोज 10 दिया गया है। इसमें Intel HD Graphics 610 भी मौजूद है। इसके साथ भी 1 वर्ष की डॉमेस्टिक वारंटी दी जा रही है। इसकी MRP 24,999 रुपये है। इसे 9,009 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Buy Now on Amazon


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.