Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips: दक्षिण दिशा में अगर लगाइए घड़ी, तो जीवन में आ जाएगा ठहराव

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:05 PM (IST)

    Vastu Tips वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में घड़ी लगाने की सही दिशा आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से तरक्की में बाधा आती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होती है इसलिए इसे तुरंत हटा देना चाहिए।

    Hero Image
    Vastu Tips: घड़ी को पलंग के ऊपर नहीं लगाना चाहिए।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। दीवाल में टांगी जाने वाली घड़ी हर घर की शोभा बढ़ाती है। यह सिर्फ समय ही नहीं बताती है, आपकी तरक्की के रास्ते भी खोल सकती है। कुछ मामलों में आपके जीवन में परेशानियों का सबक भी बन सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप जीवन में पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ेंगे या मुश्किलों को झड़ते हुए परिस्थितियों से लड़ेंगे। कुछ हद तक यह घड़ी को टांगने की दिशा पर बनी निर्भर करेगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीज हैं, जिनको अपनाकर घड़ी की वजह से होने वाले वास्तु दोष को आप खत्म कर सकते हैं। 

    ऐसा नहीं करने पर कई तरह की आर्थिक शारीरिक और मानसिक परेशानियों से आप जूझ सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में कि किस दिशा में और किस तरह के घर में दीवार घड़ी को नहीं लगाना चाहिए। 

    घड़ी की दिशा 

    कभी भी घड़ी को दक्षिण दिशा में नहीं लगना चाहिए। यह दिशा यम की मानी जाती है, जो कि ठहराव की भी दिशा है। इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आगे बढ़ने के लिए मिलने वाले मौके कम हो सकते हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत भी खराब हो सकती है, खासतौर से घर के मुखिया की। 

    घर के मेन गेट या दरवाजे के ठीक ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में तनाव बढ़ सकता है। साथ ही मानसिक परेशानियों से जूझ सकते हैं। इसके अलावा पलंग के ऊपर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Tips For Wallet: पर्स में राशि के अनुसार रखें ये चीजें, कभी खाली नहीं होगा बटुआ… सुख-शांति भी मिलेगी

    फेंक दें बंद घड़ी 

    यदि घड़ी बंद हो जाए, तो उसे तुरंत ठीक करा लें। यदि घड़ी ठीक होने की स्थिति में नहीं है या लंबे समय से बंद पड़ी है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो उसे उठाकर घर से बाहर फेंक दें। दरअसल, बंद पड़ी घड़ी निगेटिव एनर्जी पैदा करती है। 

    घड़ी को ऐसी जगह लगाना चाहिए कि उसके ठीक सामने आईना न हो। ज्यादातर मामलों में गोल या अष्टकोणीय आकार की घड़ी को लेना बेहतर रहता है। घड़ी को उत्तर दिशा में लगाने से धन लाभ और समृद्धि आती है क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर की है। वहीं, सफलता प्राप्ति और ज्ञान के लिए पूर्व दिशा में घड़ी टांगनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- खराब घड़ी भी सही कर देगी आपका समय, बस फेंकने से पहले कर लें ये उपाय

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।