Vastu Tips: घर पर भूलकर भी न रखें इस देवी की मूर्ति या तस्वीर, वरना कभी नहीं होगी पूजा पूर्ण
Vastu Tips वास्तु शास्त्र में पूजा घर को लेकर कई तरह के नियमों को बताया है। इन्हीं नियमों में बताया गया है कि किस दिशा में मंदिर रखना शुभ होगा और किन देवी-देवता को स्थापित करना शुभ होगा। जानिए वह कौन सी देवी है जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए।

नई दिल्ली, Vastu Tips For Maa Kali Photo: अधिकतर लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार घरों में देवी-देवता की मूर्ति या तस्वीर रखते हैं, जिससे कि घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे। लेकिन कई बार दैवीय कृपा पाने के चक्कर में घर में कुछ ऐसी देवी-देवता की तस्वीरें रख लेते हैं, जिन्हें रखना शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में देवी-देवता की तस्वीरें रखते समय नियमों का जरूर पालन करना चाहिए। घर के उत्तर-पूर्व कोने में भगवान का मंदिर स्थापित करना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें है जिन्हें कभी भी पूजा घर में नहीं रखना चाहिए।
पूजा घर में न रखें काली मां की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में कभी भी मां काली की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि मां काली दुर्गा माता का विध्वंसक रूप है जो हमेशा क्रोध रूप में होती है। मां काली की पूजा तंत्र साधना में अधिक की जाती है। इसलिए इस तरह की तस्वीर पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए।
मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए जिसमें वह खड़ी अवस्था में नजर आ रही हो। क्योंकि इससे घर में पैसे नहीं रुकते है। इसलिए मां लक्ष्मी की कमल में बैठे हुए या फिर मां सरस्वती और गणेश जी के साथ वाली ही तस्वीर रखें।
इन देवी-देवता की भी न रखें तस्वीर
नटराज की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कभी भी नटराज की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि नटराज की मूर्ति या तस्वीर भगवान शिव का तांडव नृत्य मुद्रा के रूप में है जो विनाश का कारक माना जाता है। इसलिए नटराज की मूर्ति घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों में खटास बढ़ जाती है।
शनिदेव की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी शनि की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि शनि भगवान की आंखों को देखने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह के कष्टों के साथ शनि दोष लग जाती है। इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए घर में शनि देव की तस्वीर न रखें।
Pic Credit- Instagram/shri_bhavchandika_/meri_maa_baddar_kali
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।