Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएंगे हनुमान जी की तस्वीर, तो नहीं आएगा कोई संकट
वास्तु शास्त्र में घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की शुभ दिशा का वर्णन किया गया है। ऐसा माना जाता है कि घर में सही दिशा में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दिशा में हनुमान की तस्वीर लगाना फलदायी होता है।
-1763448951900.webp)
कहां लगानी चाहिए हनुमान जी की तस्वीर (Image Source: AI-Generated)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से सभी संकट दूर होते हैं। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। घर में हनुमान जी (Vastu Tips For Hanuman Ji Photo) की तस्वीर को जरूर लगाना चाहिए, लेकिन लगाने से पहले यह जान लें कि बजरंगबली की तस्वीर लगाने के लिए कौन-सी दिशा शुभ मानी जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी (vastu rules related to hanumanji photo) की तस्वीर को सही दिशा में लगाने से परिवार के सदस्यों पर प्रभु की कृपा बनी रहती है और जीवन में कोई संकट नहीं आता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि संकटमोचन की तस्वीर लगाने के नियम के बारे में।
-1763449087201.jpg)
(Image Source: AI-Generated)
इस जगह पर भूलकर भी न लगाएं तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी (hanuman ji ki tasvir kis disha mein lagaen) की तस्वीर को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बेडरूम में प्रभु की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है और बजरंगबली नाराज हो सकते हैं।
इसके अलावा बजरंगबली की तस्वीर को बाथरूम के पास भी लगाने से बचना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कहां लगाएं हनुमान जी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। इस दिशा में बजरंगबली की प्रतिमा लगाने से वास्तु दोष और सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। संकटमोचन की कृपा से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
इस तरह की तस्वीर लगाएं
- ऐसा माना जाता है कि बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इसलिए तस्वीर को लेने से पहले मुद्रा का ध्यान जरूर रखें।
- हनुमान जी की लाल रंग की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
- घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। इस तरह की तस्वीर लगाने से बुरी शक्तियां वास नहीं करती हैं।
- अगर आप घर में उड़ते हुए हनुमान लगाते हैं, तो इससे सभी कामों में सफलता प्राप्त और खूब तरक्की होगी।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की किस दिशा में लगाएं पितरों की तस्वीर, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख-शांति
यह भी पढ़ें- Vastu Tips for Deepak: वास्तु के अनुसार, क्या है पूजा में दीपक जलाने का सही तरीका
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।