Vastu Tips for Turmeric: पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से नहीं होगी धन की कमी, जल्द बनेंगे शादी के योग
हल्दी हमारी रसोई का एक जरूरी हिस्सा है। साथ ही यह पूजा-पाठ में भी विशेष रूप से इस्तेमाल होती है। हल्दी के पानी से नहाने से शरीर साफ और स्वस्थ तो होता ही है। साथ ही यह आपकी किस्मत को चमकाने में भी मददगार है।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। सेहत से लेकर सौंदर्य तक के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में कई औषधीय गुण मौजूद हैं। धार्मिक कार्यों में भी हल्दी का विशेष महत्व है। लेकिन क्या आप जानते है कि हल्दी के प्रयोग से आप आर्थिक लाभ भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं हल्दी के कुछ ऐसे ही उपाय, जिन्हें करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
हल्दी के पानी से नहाने के क्या हैं फायदे
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। हल्दी को रोज पानी में मिलाकर नहाने से चत्मकारिक लाभ होते हैं। हल्दी के पानी से नहाने से नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
क्या है विधि
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालें। इसके बाद हल्दी के तल में बैठने तक इंतजार करें। जब हल्दी तल में बैठ जाए तब इस पानी से नहाएं। इस उपाय को करने से भाग्योदय होता है।
इस उपाय से नहीं आएगी शादी में रुकावट
हर गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से नहाने से शादी में आ रही रुकावट दूर होती है। साथ ही हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी लगाने से जल्द ही शादी के योग बनते हैं। इससे जीवन में सकारात्मकता भी आती है।
गुरु कमजोर है तो क्या करें
हल्दी के पानी से नहाने से कुंडली में मौजूद गुरु दोष दूर होता है। नकारात्मकता दूर भागती है। साथ ही धन के योग बनते हैं। नियमित हल्दी के पानी से स्नान करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।