Vastu Tips for Murti: घर में स्थापित भगवान की मूर्ति टूटने का क्या है अर्थ? ज्योतिष शास्त्र से जानिए
Vastu Tips for Murti कई बार ऐसा होता है कि घर में स्थापित भगवान की मूर्ति अचानक टूट जाती है या उनमें दरार आने लगते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र ...और पढ़ें

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
नई दिल्ली, अध्यात्मिक डेस्क | Vastu Tips for Murti: प्रत्येक हिन्दू घरों में कम से कम एक भगवान की मूर्ति अवश्य होती है और नितदिन उनकी पूजा की जाती है। माना जाता है कि इन मूर्तियों को भगवान का स्वरूप मानकर पूजन करने से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है और उनकी कृपा दृष्टि साधक पर बनी रहती है। कुछ मूर्तियां घर के पूजा-घर में स्थापित की जाती हैं तो कुछ मूर्ति घर के विशेष स्थान पर रखी जाती हैं, जिससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता रहे।
वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में भी इससे जुड़े कई उपाय और महत्व को विस्तार से बताया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि घर में स्थापित यदि मूर्तियां अचानक टूट जाती हैं तो इसका अर्थ क्या होता है और इससे जीवन में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
क्या है भगवान की मूर्ति टूटने का अर्थ
घर में कई बार ऐसी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे यह ज्ञात होता है कि आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इनमें से एक है भगवान की मूर्ति टूटना। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में रखी भगवान की मूर्ति यदि अचानक से टूट जाती है तो व्यक्ति को यह समझ जाना चाहिए कि नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ रहा है। कई बार लोग ऐसी मूर्तियों को घर में रखे रहते हैं, जिससे ऊर्जा का प्रभाव अधिक बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मूर्ति टूटने पर करें यह कार्य
शास्त्रों में बताया गया है कि टूटी हुई मूर्तियों को किसी चौराहे पर या पेड़ के नीचे लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए। बल्कि, उन्हें सम्मान के सहित विसर्जित कर देना चाहिए। इसके साथ यदि घर में लगाई गई भगवान की तस्वीर टूट गई है तो उसमें से टूटा हुआ कांच हटाकर नए शीशा लगवाना चाहिए और सम्मानपूर्वक अपने स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए। मूर्ति स्थापित करने से पहले पूजा-पाठ अवश्य कर लें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है, विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।