Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips for kitchen: घर में बनाए रखनी है सुख-समृद्धि, तो अभी किचन से बाहर कर दें ये चीजें

    वास्तु शास्त्र में घर के हर एक कोने को महत्व दिया जाता है। इसी प्रकार रसोई भी घर का एक प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में यदि आप अपने रसोई घर में कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे आपको जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपको अपने किचन में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    Vastu Tips for kitchen रसोई से बाहर कर दें ये चीजें। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। घर हो या फिर ऑफिस, अगर हर स्थान पर वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाए, तो इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रही है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपकी रसोई में रखी कुछ चीजें आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में आपको इस चीजों को जल्द ही अपनी रसोई से बाहर कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर रखें ये चीज

    कई लोग रसोई में कूड़ेदान भी रखते हैं, लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। इससे रसोई में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है, जिससे जीवन में कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में कोशिश करें की कूड़ेदान को किचन से बाहर ही रखें। 

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    भूल से भी न करें ये गलतियां

    कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने किचन में बासी या जूठा खाना या फिर बचा हुआ आटा रख देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र की दृष्टि से ऐसा करना सही नहीं है। यह भी आपके घर-परिवार में निगेटिव एनर्जी को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही इससे वास्तु दोष का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसा माना जाता है कि बचा हुआ आटा रखने से जीवन पर राहु का नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

    यह भी पढ़ें -   Kitchen Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं रसोई घर, सदैव अन्न से भरे रहेंगे भंडार

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको अपने रसोई घर में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन आदि नहीं रखने चाहिए। इससे भी आपके घर में नेगेटिविटी बढ़ सकती है, जिससे साधक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आपकी भी रसोई में टूटे-फूटे बर्तन आदि हैं, तो उन्हें तुरंत ही बाहर कर देना चाहिए।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इन बातों का रखें ध्यान

    वास्तु के अनुसार, आपको अपने किचन में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में यदि आप रसोई में कूड़ा-कचरा फैलाकर रखेंगे, तो इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं। इसी के साथ रात में जूठे बर्तन छोड़ने से भी मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। जिससे जातक के जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

    यह भी पढे़ं - Vastu tips for Interview: इंटरव्यू पर जाने से पहले करें ये वास्तु उपाय, मिलेगी सफलता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।