Vastu Tips: घर में इस जगह पर भूलकर भी न लगाएं हनुमान जी की तस्वीर, कार्यों में आएगी बाधा
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है। इसमें घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने के बारे में वर्णन किया गया है। मान्यता है कि घर में सही जगह पर बजरंगबली की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार के सस्दयों पर बजरंगबली की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर की किस जगह पर हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vastu Tips For Hanuman Ji Photo: मंगलवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही जीवन के सभी दुखों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से हनुमान जी की उपासना करने से बिगड़े काम पूरे होते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें: Lord Ram: मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ ऐसे करें प्रभु राम की पूजा, जीवन में होंगे चमत्कारी बदलाव
इस जगह पर न लगाएं तस्वीर
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बजरंगबली की तस्वीर को बेडरूम में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। इसी कारण उनकी तस्वीर को बेडरूम में लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से इंसान को कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ता है।
इस तरह की तस्वीर लगाएं
- मान्यता है कि घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाने से इंसान के तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं। अगर आप भी करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो घर में इस तरह की तस्वीर जरूर लगाएं।
- जीवन में विश्वास, साहस और बल में वृद्धि के लिए बजरंगबली की पर्वत उठाते हुए की तस्वीर लगाएं। मान्यता है कि इस तरह की तस्वीर लगाने से जातक को साहस की प्राप्ति होती है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की इस तरह की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों पर कोई विपत्ति नहीं आती है और जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।
इस दिशा में लगाएं तस्वीर
- घर में हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण दिशा की तरह देखते हुए लगाना चाहिए। उनका स्वरूप बैठी हुई मुद्रा में होना चाहिए। ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Pretraj Sarkar और क्यों मेहंदीपुर Balaji से पहले की जाती है इनकी पूजा?
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।