Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine’s Day 2025 Gift: वैलेंटाइन वीक में भूलकर भी न दे ऐसें गिफ्ट, वरना रिश्ते में आ सकती है खटास

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:51 AM (IST)

    पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के लिए काफी उत्साह देखने को मिलता है। यह दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन कई दिन पहले ही इस प्यार के सप्ताह की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट Valentines Week gift ideas) देने की सलाह बना रहे हैं तो इसके लिए वास्तु से जुड़े कुछ नियम जरूर जान लें।

    Hero Image
    Valentine’s Day 2025 Gift वास्तु के अनुसार कौन-से गिफ्ट नहीं देने चाहिए? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कपल्स को वैलेंटाइन वीक (Vastu Shastra for Valentine's Day Gift) का काफी इंतजार रहता है। यह एक ऐसा समय भी है, जब आपको अपने प्यार का इजहार करने का पूरा मौका मिलता है।

    वैलेंटाइन वीक में एक-दूसरे को गिफ्ट देने का भी चलन है। लेकिन आज हम आपको वास्तु के अनुसार, कुछ ऐसे गिफ्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए, वरना इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ सकता है बुरा असर

    कई बार हम पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर नुकीली चीजें जैसे कटलरी आइटम वगैरह दे देते हैं, जिन्हें वास्तु के अनुसार बिल्कुल भी सही नहीं माना गया। इसी के साथ कभी भी अपने पार्टनर को रुमाल, पेन या फिर घड़ी आदि भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, वरना इससे आपके रिश्ते पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    बढ़ सकती हैं दिक्कतें

    वैलेंटाइन वीक (Valentine's Day week Gift) में लोग अपने पार्टनर को कपड़े आदि भी गिफ्ट करते हैं, लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि उपहार के तौर पर कभी भी अपने पार्टनर को काले रंग के कपड़े न दें। इसी के साथ वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल गिफ्ट करना भी अच्छा नहीं माना जाता।

    यह भी पढ़ें - Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे पर इन 5 राशियों की Love Life में खिलेगा रोमांस का फूल

    भूलकर भी न दें ये गिफ्ट्स

    गिफ्ट के रूप में पौधे देना अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आप कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा अपने पार्टनर को उपहार में दे रहे हैं, तो इससे विपरीत असर भी पड़ सकता है। इसी के साथ कभी-कभी हम अपने पार्टनर को सजावटी सामान के तौर पर शीशा आदि भी गिफ्ट कर देते हैं, जिसे वास्तु के दृष्टि से सही नहीं माना गया।

    क्या गिफ्ट देने चाहिए

    वैलेंटाइन वीक (Valentine's Day 2025) में अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम या मिट्टी से बनी कोई मूर्ति गिफ्ट करना एक बेहतर विकल्प होगा। इसी के साथ आप अपने पार्टनर को प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें जैसे नदियां, पहाड़ आदि की तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र में इस तरह के तोहफे बहुत ही शुभ माने गए हैं, जो आपके रिश्ते में भी मजबूती लाते हैं। 

    यह भी पढ़ें - होगा वैलेंटाइन वीक? देखें मोहब्बत के 7 दिनों की पूरी लिस्ट

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।