Swapna Shastra: क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं लड़ाई-झगड़े, तो जान लें क्या है इनका मतलब
Swapna Shastra आपने कई बार गौर किया होगा कि सपने में दिखने वाली घटनाएं असल जिंदगी में भी घटने लगती हैं। आज हम आपको सपने में दिखने वाली कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर लगता है कि कुछ अशुभ होने वाला है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने बहुत ही शुभ माने जाते हैं।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कोई-न-कोई मतलब होता है। कुछ सपने शुभ संकेत देते हैं तो वहीं कुछ अशुभ संकेत भी देते हैं। सपने में कई बार हम कुछ ऐसी भी देखते हैं जिनका मतलब हम समझ नहीं पाते। चलिए जानते हैं कि अगर आप सपने में लड़ाई-झगड़ा होते हुए देखते हैं तो इसका क्या अर्थ होता है।
लड़ाई-झगड़े होते हुए देखना
अगर आपको सपने में लड़ाई झगड़े होते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ होता है कि आपको जल्दी धन की प्राप्ति होने वाली है। अगर आप सपने में खुद को लड़ाई करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको भविष्य में खूब मान-सम्मान मिलने वाला है।
घर को जलते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप किसी घर को घर को जलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी कोई ऐसी इच्छा पूरी होने वाली है जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था।
सपने में किसी की मौत देखना
अगर आप सपने में किसी व्यक्ति के होते देखते हैं इसका अर्थ है कि कोई आया हुआ संकट टलने वाला है। इसके साथ ही सपने में जिस व्यक्ति की आप मृत्यु होते देखते हैं उसकी आयु बढ़ती है। सपने में आत्महत्या देखते हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। यह एक अच्छा संकेत माना जाता है। सपने में अर्थी देखने का अर्थ है कि आपका भाग्य जागने वाला है।
किसी को जलते हुए देखना
अगर आप सपने में किसी को जलते हुए देखते हैं तो यह भी एक शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपको आर्थिक तंगी से जल्दी छुटकारा मिलने वाला है और भविष्य में धन लाभ होगा। वही किसी स्त्री के बाल करते हुए देखने का अर्थ है कि आप को सोना, चांदी या पैसे मिल सकते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।