Palmistry: किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं है विवाह रेखा, तो क्या नहीं होगी उसकी शादी, जानिए हस्तरेखा विज्ञान
हस्त रेखा के अनुसार व्यक्ति के हाथ में कई सारी रेखाएं होती हैं। जिनमें से एक विवाह रेखा भी होती है जो हमारे विवाह संबंधी जीवन के बारे में भी बता सकती है। आइए जानतें हैं कि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा न होने का क्या मतलब है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Palmistry: ज्योतिष शास्त्र में हस्त रेखा का बहुत अधिक महत्व है। एक कुशल हस्तरेखा ज्योतिष द्वारा व्यक्ति के भविष्य का भी अनुमान लगाया जा सकता है। मनुष्य के हाथ में बहुत सी रेखाएं होती हैं जैसे - विवाह रेखा, जीवन रेखा, आयु रेखा आदि। जिनकी सहायता से आप अपने जीवन में प्रत्येक स्थिति का पता लगा सकते हैं। क्योंकि हाथ की रेखाएं समय-समय पर बदलती रहती हैं इसलिए भविष्य को लेकर इसकी सटीकता प्रमाणित नहीं की जा सकती।
वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है ये रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की कुछ रेखाओं और चिह्न व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में जानकारी दे सकते हैं। कुछ ऐसी भी रेखाएं हैं जो शादीशुदा जिंदगी की संभावित समस्याओं के बारे में पहले से ही बता सकती हैं। हथेली की भाग्य रेखा करियर, महत्वाकांक्षा और स्थिरता को दर्शाती है। अगर आपकी भाग्य रेखा हल्की है या बिल्कुल भी नहीं है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में बहुत संघर्ष रहने वाला है जो आपके विवाहित जीवन को प्रभावित कर सकता है।
किस रेखा से पता चलती है वैवाहिक स्थिति
वैसे तो वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत नौक-झौंक तो चलती रहती है। लेकिन किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखा मौजूद है तो इसका मतलब है कि उसके शादीशुदा जीवन में हमेशा लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रह सकती है। अगर आपकी हथेली में टूटी या जंजीर वाली ह्रदय रेखा है तो इसका मतलब है कि आपके वैवाहिक जीवन में कई तरह की कठिनाईयां आने वाली हैं। ह्रदय रेखा भावना, प्रेम और रिश्तों का प्रतिनिधित्व करती है। इसके टूटने का मतलब है कि आपका संबंध स्थिर नहीं होगा
अगर हथेली पर विवाह रेखा न हो
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा नहीं है, तो हस्तरेखा विज्ञान में इसका अर्थ है कि उन व्यक्ति की देर से शादी होगी या फिर उसे रिश्ते बनने में देरी हो सकती है। यह संकेत देता है कि व्यक्ति को एक स्थिर वैवाहिक जीवन स्थापित करने में अधिक समय लग सकता है। हो सकता है कि जीवन साथी खोजने में बाधाओं का भी सामना करना पड़े।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।