इंटरव्यू या जरूरी काम पर जाने से पहले अपनाएं ये टिप्स, खुल जाएंगे सफलता के रास्ते
अगर आप अपनी मनपंसद नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू (Interview tips) में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं। इन टिप्स को आप किसी जरूरी काम पर जाने से पहले भी आजमा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई बार अनेक कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में व्यक्ति की निराशा बढ़ जाती है। अगर आप किसी इंटरव्यू पर जाने से पहले वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में दिए गए इन टिप्स को अपनाते हैं, तो इससे आपको लाभ देखने को मिल सकता है।
इंटरव्यू पर जाने से पहले करें ये काम
इसके साथ ही इंटरव्यू वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद एक तांबे के लोटे में गुड़ और जल का मिश्रण लेकर इसे सूर्य देव को अर्पित कर दें। जल चढ़ाते समय कम-से-कम 11 बार "ॐ ह्रीं सूर्याय नमः" का जप करें।
इससे साधक को सूर्य देव की कृपा मिलती है, जिससे करियर में सफलता के योग बनते हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए निकलने से पहले गणेश जी का ध्यान व गायत्री मंत्र का कम-से-कम 27 बार जप कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
(Picture Credit: Freepik)
पर्स में रखें ये चीजें
इंटरव्यू पर जाने से पहले आप अपनी जेब में तुलसी के पांच सूखे हुए पत्ते या फिर थोड़े-से काले तिल एक छोटी-सी पोटली में बांधकर रख सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सफलता प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू या फिर किसी जरूर काम पर जाने से पहले आप अपने पर्स में कुछ चावल के दाने या एक, दो हल्दी की गांठ रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके लिए सफलता प्राप्ति के अवसर बढ़ जाते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
रखें इन बातों का ध्यान
सुनिश्चित करें कि आपके घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा न हो, क्योंकि ये आपके काम और विचारों को भी प्रभावित करती हैं। विशेषकर इंटरव्यू पर जाने से पहले मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार न लाएं। साथ ही अपने जरूरी कागजों को व्यवस्थित रूप से रखें, क्योंकि चीजों को व्यवस्थित रखना वास्तु शास्त्र का एक जरूरी नियम है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में अचानक कांच का टूटना देता है क्या संकेत, जानिए ऐसे में क्या करें
यह भी पढ़ें - Parijat Ke Upay: आजमाएं पारिजात फूल से जुड़े ये उपाय, कई समस्याओं का होगा समाधान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।