Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dream Astrology: सपने में दिखाई देते हैं पैसे? तो जानिए क्या हो सकता है इसका अर्थ

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 04:46 PM (IST)

    Dream Astrology सपनों का भी एक शास्त्र होता है जिसे स्वप्न शास्त्र कहा जाता है। इसके अनुसार सपने में दिखने वाली वस्तुएं या घटनाएं व्यक्ति के भविष्य को ...और पढ़ें

    Dreaming Money Means सपने में पैसे दिखने का अर्थ।
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Dream Astrology: जिस प्रकार सोना एक स्वाभाविक क्रिया है। ठीक उसी प्रकार सोते समय सपनों का आना भी एक स्वाभाविक क्रिया है। हर सपना हमारे भविष्य को लेकर कुछ-न-कुछ संदेश देता है। क्या आपने सपने में कभी लेन-देन या पैसों से संबंधित सपना देखा है, अगर हां, तो चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसका क्या अर्थ होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दिखें करारे और नए नोट

    सपने में अगर कोई आपको करारे और नए नोट देते हुए दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि यह सपना आर्थिक स्थिति के मजबूत होने का संकेत देता है। इसका अर्थ है कि आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और आर्थिक तंगी से निजात मिल सकती है।

    अशुभ होते हैं ऐसे सपने

    यदि सपने में किसी व्यक्ति को सिक्के खनकते हुए दिखाई दें, तो यह दुर्भाग्य का प्रतीक हो सकता है। इस सपने के अनुसार निकट भविष्य में व्यक्ति को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, अगर आप सपने में जमीन पर गिरे हुए पैसे उठाते हैं, तो यह धन हानि की ओर इशारा करता है।

    ये है एक शुभ संकेत

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में स्वयं को बैंक में पैसे जमा करते हुए देखते हैं, तो यह एक शुभ संकेत होता है। इस सपने का अर्थ है कि अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं।

    सावधानी बरतने की है जरूरत

    स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि जब आप सपने में पैसे खो देते हैं या फिर कटे-फटे नोट देखते हैं, तो यह इशारा करता है कि आप धन संबंधित मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके कारण आपके बनते हुए कामों में रुकावट उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आपको लेनदेन, निवेश और कमाई में सावधानी बरतनी चाहिए।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Picture Credit: Freepik