Vastu Tips: कारोबार में पाना चाहते हैं तरक्की, तो दुकान पर करें ये कारगर उपाय
Vastu Tips वास्तु नियमों का पालन करने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। अनदेखी करने से कारोबार में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए कार्यस्थल पर भी वास्तु नियमों का पालन जरूरी है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष स्थान है। वास्तु नियमों का पालन करने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। अनदेखी करने से कारोबार में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए कारोबार में भी वास्तु नियमों का पालन जरूरी है। ज्योतिषियों की मानें तो करियर और कारोबार में मनचाही सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से कारोबार में तरक्की मिलती है। अगर आप भी कारोबार में तरक्की और उन्नति पाना चाहते हैं, तो दुकान पर ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
- अगर नकारात्मक शक्तियों के चलते कारोबार में अस्थिरता आ गई है, तो दुकान में पूजा स्थल पर एक छोटी कटोरी में समुद्री नमक रखें। एक सप्ताह के बाद नमक बदल दें। इस उपाय को करने से दुकान में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
- अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो दुकान के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक बनाएं। इस उपाय को करने से कारोबार में तरक्की और उन्नति होती है।
- कारोबार में उन्नति और तरक्की पाना चाहते हैं, तो कार्यस्थल या दुकान को मकड़ियों के जाले से मुक्त रखें। साथ ही कार्यस्थल को साफ रखें। इससे दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
- कारोबार में धन लाभ के लिए दुकान के उत्तर पूर्व दिशा में पूजा स्थल पर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। रोजाना सुबह में पूजा और शाम में आरती करें।
- अगर आप कारोबार में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो छोटे बच्चों को खिलौने भेंट करें। इससे कारोबार में तरक्की और उन्नति होती है।
- कारोबार में उन्नति पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही घर में पूजा स्थल पर हर शुक्रवार के दिन घी के 9 दीपक जलाएं।
- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार या दुकान के मुख्य द्वार पर धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।