Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्‍यों लेते हैं हिंदू विवाह में 7 फेरे

    By shweta.mishraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 02:24 PM (IST)

    ह‍िंदू व‍िवाह के दौरान अग्‍न‍ि के समक्ष सात फेरों का बड़ा महत्‍व है। इन सात फेरों के बगैर व‍िवाह अधूरा माना जाता है। ऐसे में आइए जानें क्‍यों लेते हैं व‍िवाह में ये 7 फेरे...

    जानें क्‍यों लेते हैं हिंदू विवाह में 7 फेरे

    सात फेरों संग सात वचन:
    ह‍िंदू शास्‍त्रों के मुताब‍िक वर-वधू अग्नि को साक्षी मानकर इसके चारों ओर सात बार घूमना होता है। इसमें हर फेरे के साथ सात वचन भी ल‍िए जाते हैं।  यह वचन वर और वधू दोनों पर लागू होते हैं। जीवन को खुशहाल बनाने के ल‍िए वधू जो वचन वर से मांगती हैं। उन्‍हें वह अपने ऊपर भी लागू करने की हांमी फेरे लेते समय भरती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इसल‍िए लेते हैं सात फेरे: 

    शरीर में ऊर्जा के कुल सात केंद्र हैं। इन केंद्रो को चक्र कहा जाता है। जो मूलाधार यानी क‍ि शरीर के प्रारंभिक बिंदु पर, स्वाधिष्ठान यानी क‍ि गुदास्थान से कुछ ऊपर, मणिपुर यानी क‍ि नाभि , अनाहत यानी ह्दय, विशुद्ध यानी कंठ, आज्ञा यानी मत्‍था ललाट, दोनों नेत्रों के मध्य में  और सहस्रार यानी शिखा केंद्र पर हैं। इन सात चक्रों से इन सात शरीरों स्थूल शरीर, सूक्ष्म शरीर, कारण शरीर, मानस शरीर, आत्मिक शरीर, दिव्य शरीर और ब्रह्म शरीर का जुड़ाव होता है। 

     

    सात जन्‍मों का र‍िश्‍ता: 

    ज‍िससे सात फेरों के बाद ही व‍िवाह की रस्‍म पूरी मानी जाती है। इसके बाद पति-पत्‍नी का र‍िश्‍ता सात जन्‍मों तक का बन जाता है। वर और वधू में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से एक-दूसरे के प्रति समर्पण और विश्वास का भाव हो जाता है। इन फेरों से 

    मनोवैज्ञानिक तौर से दोनों ईश्‍वर को साक्षी मानकर अपना कर्तव्‍य न‍िभाते हैं। 

     

    पहला फेरा और पहला वचन: 

    पहले फेरे में वधू वर से वचन मांगती है क‍ि क‍ि अगर वह कहीं भी तीर्थ यात्रा या फ‍िर कहीं घूमने जाएं तो उसे भी अपने साथ लेकर जाएं। इसके अलावा हर व्रत-उपवास और धर्म कर्म में उसे जरूर भागीदार बनाएं। 

     

    दूसरा फेरा दूसरा वचन: 

    दूसरे फेरे में वधू वर से दूसरा वचन मांगती है कि जिस प्रकार वह अपने अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं। उसके माता-पिता और पर‍िजनों का सम्मान करें। इसके अलावा कुटुम्ब की मर्यादा को बनाएं रखें। 

     

    तीसरा  फेरा तीसरा वचन: 

    इस तीसरे फेरे के तीसरे वचन में वधू वर से कहती है क‍ि वह उसे ये वचन दे कि वह उसको जीवन की तीनों अवस्थाओं  युवावस्था, प्रौढावस्था, वृद्धावस्था  में उसका ख्‍याल रखेगा। अगर ऐसा है तो वह उसके साथ आने को तैयार है।  

     

    चौथा फेरा चौथा वचन: 

    चौथे फेरे में वधू वर से चौथा वचन ये मांगती है क‍ि अब तक वह यानी क‍ि वर घर-परिवार की चिन्ता से पूर्णत: मुक्त था। जबकि अब विवाह बंधन में बंधने के बाद परिवार की समस्त आवश्यकताओं को पूरा करने का वचन दे तो वह उसके साथ आने को तैयार है।  

     

    पंचवां फेरा पांचवां वचन: 

    इस पांचवें फेरे में वूध कहती है वह यानी क‍ि वर उससे अपने घर के सभी कार्यों में, वि‍वाह, लेन-देन सामूह‍िक आयोजनों या अन्‍य किसी कार्य में खर्च करते समय उसकी रजामंदी जरूर ले। यद‍ि ऐसा है तो वह उसके साथ तैयार है।  

     

    छठवां फेरा छठवां वचन: 

    इसमें वधू कहती है क‍ि यद‍ि वह अपनी सहेल‍ियों या अपने पर‍िजनों के समक्ष बैठी है तो वह वहां पर कभी उसका अपमान नहीं करेगा। इसके अलावा वह हमेशा जुआ और शराब जैसे व‍िभि‍न्‍न प्रकार के दुर्व्यसन से दूर रहने का वचन दे तो वह तैयार है। 

     

    सातवां फेरा सातवां वचन:

    सातवें फेरे में वधू वर से यह मांगती है कि आप कभी दूसरी स्त्रियों को नहीं देखेंगे। उन्‍हें हमेशा माता के समान समझेंगे। उनके आपसी र‍िश्‍ते में क‍िसी और हस्‍ताक्षेप नहीं होगा।