Vivah Muhurat 2024: अप्रैल में शादी करने की है प्लानिंग, तो नोट करें विवाह की शुभ तिथियां
सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। खरमास समाप्त होने के बाद सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाते हैं। अतः अप्रैल महीने में विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य किए जाएंगे। हालांकि सुखों के कारक शुक्र तारा के अस्त होने के चलते 22 अप्रैल से लग्न हेतु शुभ मुहूर्त नहीं है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vivah Muhurat 2024: आत्मा और ऊर्जा के कारक सूर्य देव मेष राशि में गोचर कर चुके हैं। सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। खरमास समाप्त होने के बाद सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाते हैं। अतः अप्रैल महीने में विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य किए जाएंगे। हालांकि, सुखों के कारक शुक्र तारा के अस्त होने के चलते 22 अप्रैल से लग्न हेतु शुभ मुहूर्त नहीं है। ज्योतिषियों की मानें तो गुरु और शुक्र तारा के अस्त होने पर विवाह करना उत्तम नहीं माना जाता है। अतः शुक्र तारा के अस्त होने पर विवाह आदि के कार्य नहीं किए जाते हैं। अगर आप भी अप्रैल महीने में विवाह करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो विवाह की शुभ तिथियां अवश्य ही नोट कर लें। आइए जानते हैं-
यह भी पढ़ें : जानें, कब, कहां, कैसे और क्यों की जाती है पंचक्रोशी यात्रा और क्या है इसकी पौराणिक कथा?
विवाह मुहूर्त
1. विवाह दिनांक: गुरुवार 18 अप्रैल
तिथि- चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी
नक्षत्र- मघा
शुभ मुहूर्त- सुबह 08 बजकर 51 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 05 मिनट तक
शाम 05 बजकर 58 से लेकर 09 बजकर 27 मिनट तक
देर रात 11 बजकर 51 मिनट से लेकर 05 बजकर 51 मिनट तक सुबह (एकादशी तिथि)
2. विवाह दिनांक: शुक्रवार 19 अप्रैल
तिथि- चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी
नक्षत्र- मघा
शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 51 मिनट से 06 बजकर 46 मिनट तक
3. विवाह दिनांक: शुक्रवार 20 अप्रैल
तिथि- चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी
नक्षत्र- उत्तर फाल्गुनी
शुभ मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 04 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक
दोपहर 12 बजे से देर रात 02 बजकर 48 मिनट तक (21 अप्रैल)
4. विवाह दिनांक: शुक्रवार 21 अप्रैल
तिथि- चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
नक्षत्र- उत्तर फाल्गुनी
शुभ मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 32 मिनट से देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक
सुबह 04 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 19 मिनट तक (22 अप्रैल)
यह भी पढ़ें : साल 2024 में कब-कब लगेंगे ग्रहण? यहां नोट करें तारीख और सूतक का समय
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।