Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें, सभी बाधाएं होंगी दूर

    Updated: Sun, 25 May 2025 11:37 AM (IST)

    धार्मिक मान्यता के अनुसार विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) के शुभ अवसर पर भगवान गणेश की पूजा की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन गणेश जी की विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

    Hero Image
    Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी के दिन कैसे करें गणेश जी को प्रसन्न (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणपति बप्पा की पूजा करने से सभी काम सफल होते हैं। भगवान गणेश को हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा और व्रत किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) के दिन पूजा और गणपति बप्पा को विशेष चीज अर्पित करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को कौन-सी चीजें अर्पित करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी, चमक उठेगा सोया भाग्य

    विनायक चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 मई को देर रात 11 बजकर 18 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 30 मई को रात 09 बजकर 22 मिनट पर होगा। ऐसे में 30 मई को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।

    भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें

    विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करने के बाद देसी घी का दीपक जलाकर गणेश जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान गणपति बप्पा को चंदन, सुपारी, अक्षत, हरे रंग के वस्त्र, दूर्वा और पीले रंग के फूल समेत आदि चीजें अर्पित करें। इस दौरान प्रभु से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से गणपति जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी कृपा से बिगड़े काम पूरे होते हैं।

    विनायक चतुर्थी के दिन करें इन चीजों का दान (Vinayak Chaturthi Daan)

    सनातन धर्म में किसी पर्व के दिन दान करने का विशेष महत्व है। विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करने के बाद मंदिर या गरीब लोगों में अन्न, धन और कपड़े समेत आदि चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही जीवन में कोई कमी नहीं होती है।

    भगवान गणेश के मंत्र

    1. गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

    नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

    धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

    गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

    2. ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

    यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते हैं विघ्नहर्ता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।