Vinayak Chaturthi पर करें ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, रुके हुए काम होंगे पूरे
हर महीने विनायक चतुर्थी मनाई जाती है जो गणपति जी की पूजा-अर्चना के लिए खास है। इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने से साधक की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। ऐसे में आप कर्ज की समस्या से मुक्ति से लेकर जीवन की अन्य बाधाओं से भी मुक्ति पा सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का व्रत किया जाता है। इस दिन पर गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में आप इस दिन पर गणपति जी की कृपा प्राप्ति के लिए ये काम जरूर करें।
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi Muhurat)
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 मई को रात 11 बजकर 18 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 30 मई को रात 9 बजकर 22 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी का व्रत शुक्रवार 30 मई को किया जाएगा। इस दौरान गणेश जी की पूजा का मुहूर्त ये रहने वाला है -
विनायक चतुर्थी मुहूर्त - सुबह 10 बजकर 56 मिनट से दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक
(Picture Credit: Freepik)
पूजा में जरूर करें ये काम
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। पूजा के दौरान गणेश जी को दूर्वा, लाल फूल और सिंदूर अर्पित करें। इसी के साथ भोग के रूप में मोदक और लड्डुओं का भोग लगाएं। पूजा के दौरान "ॐ गण गणपतये नमः" मंत्र का जप करते रहें। शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण करें।
यह भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें, सभी बाधाएं होंगी दूर
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी के समक्ष चौमुखी दीपक जरूर जलाएं। यह उपाय करने से आपको गणेश जी की कृपा मिलती है, जिससे कर्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
(Picture Credit: Freepik)
गणेश जी के मंत्र
विनायक चतुर्थी की पूजा में के दौरान गणेश जी के मंत्रों का जप जरूर करना चाहिए।
1.कदंताय विद्महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात।।
2. ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ॥
3. ॐ गंग गणपतये नमो नमः
4. वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
5. एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।
यह भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी के दिन करें इन मंत्रों का जप, मिलेंगे शुभ परिणाम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।