Maa Laxmi Mantra: वैभव लक्ष्मी व्रत पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद
ज्योतिषियों की मानें तो माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर शिववास योग का संयोग बन रहा है। इस योग में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Laxmi Mantra) करने से सुखों में वृद्धि होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त संकटों से मुक्ति मिलेगी। साधक श्रद्धा भाव से शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही वैभव लक्ष्मी व्रत रखा जाता है। इस व्रत को स्त्री एवं पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। साथ ही व्रत के दौरान अंतराल भी रख सकते हैं। वैभव लक्ष्मी व्रत करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।
ज्योतिष शास्त्र में निहित है कि शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करने से जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा साधक पर बरसती है। उनकी कृपा से साधक को पृथ्वी लोक पर सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो वैभव लक्ष्मी व्रत पर भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: Lakshmi Puja: शुक्रवार के दिन इस आसान विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ऊँ श्रद्धायै नम:' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक शुक्रवार के दि पूजा के दौरान 'ऊँ विभूत्यै नम:' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक कारोबार में उन्नति पाने के लिए ' ऊँ हरिण्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक तनाव और चिंता से मुक्ति पाने के लिए 'ऊँ सुरभ्यै नम:' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए 'ऊँ दित्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक कारोबार में सफलता पाने के लिए 'ऊँ दीप्तायै नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक सुख और सौभाग्य में वृद्धि पाने के लिए 'ऊँ धन्यायै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक पैसों की तंगी से निजात पाने के लिए 'ऊँ पद्माक्ष्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए ' ऊँ वरलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक शनि की बाधा दूर करने के लिए 'ऊँ रमायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक कारोबार में लाभ प्राप्त करने के लिए 'ऊँ देव्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक शुक्रवार के दिन पूजा के समय 'ऊँ चन्द्रायै नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: क्यों इतना खास है अमृत स्नान? जानिए इसका धार्मिक महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।