Vagh Baras 2020 Wishes: आज है वाघ बारस और गोवत्स द्वादशी, प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Vagh Baras 2020 Wishes हिन्दी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को वाघ बारस और गोवत्स द्वादशी होता है। इस वर्ष वाघ बारस तथा गोवत्स द्वादशी आज 12 नवंबर को है। आप अपने प्रियजनों शुभचिंतकों तथा मित्रों को शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजें।
Vagh Baras 2020 Wishes: हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को वाघ बारस और गोवत्स द्वादशी होता है। इस वर्ष वाघ बारस तथा गोवत्स द्वादशी आज 12 नवंबर को है। वाघ बारस के दिन खासकर व्यापारी वर्ग अपने पुराने खाता-बही को देखकर उधारी चुकता करते हैं, अपने सभी कर्ज का खत्म करके नए खाता-बही प्रारंभ करते हैं। कर्ज को अच्छा नहीं माना जाता है। आज कार्तिक कृष्ण द्वादशी के दिन ही नंदनी व्रत होता है, इसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है। इस दिन पुत्रवती महिलाएं दिनभर व्रत रखती हैं और गोधूलि वेला में गोवंश की पूजा करती हैं, साथ ही उनका श्रृंगार भी किया जाता है। ऐसा करना कल्याणकारी माना जाता है। आज वाघ बारस और गोवत्स द्वादशी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों, शुभचिंतकों तथा मित्रों को शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजें।
1. वाघ बारस का दिव्य प्रकाश,
आपके जीवन में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
Happy Vagh Baras 2020
2. गोवत्स द्वादशी का आज है पावन पर्व,
आज करें गो माता की सेवा,
उनके आशीष से आपके जीवन में हो उत्सव,
आपको और आपके पूरे परिवार को गोवत्स द्वादशी 2020 की शुभकामनाएं।
3. आपको और आपके पूरे परिवार को
वाघ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Vagh Baras 2020
4. गोवत्स द्वादशी तथा नंदनी व्रत की शुभकामनाएं।
आप गोवत्स की रक्षा तथा उनकी सेवा का संकल्प लें।
Happy Govatsa Dwadashi 2020
5. गो माता का करें भरण—पोषण,
आपका भी परिवार रहे सदा खुशहाल,
आप पर बरसे गो माता का प्यार।
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
Happy Govatsa Dwadashi 2020
6. वाघ बारस पर अपने कर्जों से पाएं मुक्ति,
जीवन में आएगा नया प्रकाश,
धन, वैभव, समृद्धि से भर जाएगा आपका घर—परिवार
आपको और आपके पूरे परिवार को वाघ बारस की अनंत शुभकामनाएं।
Happy Vagh Baras 2020
7. आपके पूरे परिवार को वाघ बारस तथा गोवत्स द्वादशी की बधाई।
इस अवसर पर आपके परिवार में खुशियां आएं,
लक्ष्मी का वास हो, उत्तम आप सबका स्वास्थ्य हो।
Happy Vagh Baras 2020
Happy Govatsa Dwadashi 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।