Tulsi Ke Upay: तुलसी के इन उपाय से हीरे की तरह चमकेगी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी
सनातन धर्म से जुड़े लोग तुलसी के पौधे (Tulsi Ke Upay) की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। इस पौधे की उपासना करने से धन में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी से जुड़े उपाय करने से व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन शास्त्रों में तुलसी (Tulsi Puja) की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस पौधे की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में अधिक वृद्धि होती है। रोजाना सुबह और शाम में तुलसी की पूजा की जाती है। ऐसा करने से वास्तु संबंधी परेशानी से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है।
अगर आप धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो तुलसी के उपाय जरूर आजमाएं। इस आर्टिकल में बताए गए उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
(Pic Credit-AI)
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
अगर आप लंबे समय से धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना तुलसी माता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। तुलसी के पौधे में जल दें। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay: मनचाहे वर पाने के लिए आजमाएं तुलसी के उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
दुख और संकट से मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा जीवन के दुख और संकट को दूर करने के लिए तुलसी के उपाय भी कल्याणकारी साबित होते हैं। इस तरह की समस्या में सच्चे मन से तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं। फल और मिठाई का भोग लगाएं। तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि टोटके को करने से मां तुलसी प्रसन्न होती हैं और जीवन के सभी तरह के दुख और संकट दूर होते हैं।
सभी मनोकामनाएं जल्द होंगी पूरी
इसके अलावा सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के पौधे में बांधे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
अगर आप वैवाहिक जीवन खुशहाल चाहते हैं, तो तुलसी पूजा के दौरान मां तुलसी को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इस टोटके को करने से वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल रहता है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
पूजा के दौरान करें इस मंत्र का जप
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
यह भी पढ़ें: Tulsi Puja Niyam: रविवार के दिन तुलसी से जुड़ी न करें ये गलतियां, वरना कंगाली से होगा सामना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।