Tulsi Plant: किस बात की ओर इशारा करता है तुलसी का सूखना, बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज
कई घरों में तुलसी का पौधा पाया जाता है और इसकी विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपके घर में हरा-भरा है तो यह सुख और सौभाग्य में वृद्धि का संकेत है। लेकिन वहीं मुसीबते आने से पहले तुलसी का पौधा आपको कुछ संकेत भी देता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रोजाना विधिवत रूप से तुलसी जी की पूजा-अर्चना करने से साधक व उसके परिवार पर तुसली जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। ऐसे में अगर आपके घर का तुलसी का पौधा अचानक से सूख गया है, तो इसके बुरे परिणामों से बचने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।
मिलते हैं ये संकेत
सर्दियों में तुलसी का सूख जाना एक आम बात है, लेकिन वहीं अगर तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है, तो यह इस बात की ओर इशारा करता है, कि आपको कोई हानि झेलनी पड़ सकती है। इसका एक कारण घर में नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ना हो सकता है। साथ ही इससे घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने लगती है।
तुलसी से मिलने वाले शुभ संकेत
घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा होता तो एक शुभ संकेत है ही, इसी के साथ घर में अपने आप तुलसी का पौधा उग जाना भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह माना जाता है कि जल्द ही व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। साथ ही साधक को मां लक्ष्मी के साथ-साथ विष्णु जी की भी कृपा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें - Tulsi Plant: घर में अपने आप ही उग गया है तुलसी का पौधा, तो समझ जाएं जल्द शुरू होना अच्छा टाइम
तुलसी के सूखने पर क्या करें
तुलसी के पौधे के सूख जाने के बाद उसे तुरंत गमले से हटा देना चाहिए, वरना इससे नकारात्मकता का वास बढ़ने लगता है। इसके बाद आप गमले में नया तुलसी का पौधा लगा दें। पौधे को उखाड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी को जड़ सहित निकालें और क्षमायाचना करते हुए किसी पवित्र नदी, तालाब में विसर्जित करें।
कर सकते हैं ये उपाय
अगर आपके घर में सूखा हुआ तुलसी का पौधा है, तो इसकी जड़ को निकाल लें और इसे धोकर साफ कर लें। इसके बाद इस जड़ को किसी लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांध दें और घर के प्रवेश द्वार पर टांग दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें ये 4 पौधे, वरना रुका जाएगा प्रमोशन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।