Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें ये 4 पौधे, वरना रुका जाएगा प्रमोशन

    सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र में जीवन की सभी तरह की समस्याओं से जुड़े उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं ऑफिस में वास्तु टिप्स (Vastu Tips for office) को फॉलो करने से प्रमोशन के योग बनते हैं लेकिन ऑफिस डेस्क पर कुछ पौधे रखने से आपका प्रमोशन रुक सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 08 Mar 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    Office Vastu Tips: ऑफिस डेस्क के वास्तु टिप्स (Pic Credit-AI)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय बेहद फलदायी साबित होते हैं। ऐसा माना जाता है कि वास्तु टिप्स (Office Vastu Tips) को फॉलो करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और कारोबार में बेहद लाभ देखने को मिलता है। कई लोग अपने ऑफिस डेस्क पर कई तरह के पौधे रख लेते हैं, जिससे उन्हें लाभ की जगह नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कुछ पौधों को रखने की सख्त मनाही है। ऐसा करने से व्यक्ति का प्रमोशन रुक सकता है। साथ ही जॉब में कई तरह की समस्या आ सकती है। ऐसे में आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑफिस डेस्क पर किन पौधों को रखने से बचना चाहिए?

    काम में आ सकती है समस्या

    सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है। इस पौधे को लगाने के लिए नियम का पालन का पालन करना अधिक जरूरी होता है। साथ ही इस पौधे के पास साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि डेस्क पर खाने-पीने की चीजें भी रखी जाती हैं। जो जूठी भी होती हैं। इसलिए ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे आपको ऑफिस में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    काम में आ सकती है रुकावट

    बांस के पौधे को सनातन धर्म में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। कई लोग ऑफिस डेस्क पर बांस का पौधा रखना बेहद पसंद करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें, ऑफिस डेस्क पर इस पौधे को रखने से मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है। साथ ही काम में रुकावट सकती है। इसी वजह से बांस के पौधे को डेस्क पर रखने से बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Feng Shui Plants: पैसों की किल्लत दूर करने के लिए घर पर जरूर रखें ये पौधे, नौकरी में भी मिलेगी सफलता

    प्रमोशन में आ सकती है समस्या

    एलोवेरा का पौधा लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से बचना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पौधे को ऑफिस डेस्क पर रखने से वातावरण प्रभावित होता है और प्रमोशन में दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि इस पौधे में कांटे होते हैं।

    काम पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव

    इसके अलावा ऑफिस डेस्क पर कैक्टस का पौधा रखने से बचना चाहिए। इस पौधे की पत्तियां कंटीली होती हैं। ऐसे में इस पौधे को डेस्क पर रखने से काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: Holi 2025 Upay: होली से पहले घर लाएं ये चीजें, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।