Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashadha Amavasya 2025: पितृ दोष से हो रहे हैं परेशान, आषाढ़ अमावस्या पर ऐसे करें पूजा

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:21 PM (IST)

    Ashadha Amavasya 2025 आषाढ़ अमावस्या पितरों को समर्पित है जो 25 जून को है। इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण दान और पूजा का महत्व है। कुंडली में पितृ दोष होने पर जीवन में कई परेशानियां आती हैं। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए पवित्र नदी में स्नान करें पितरों के नाम पर दान करें।

    Hero Image
    Ashadha Amavasya 2025: पितृ दोष होने पर घरों में क्लेश, विवाद, आर्थिक और शारीरिक परेशानी होती है।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ashadha Amavasya 2025 हर महीने आने वाली अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है। पितरों को देव तुल्य माना जाता है। हर शुभ काम में यहां तक कि विवाह के मौके पर भी उनका आह्वान किया जाता है। जिस घर में पितृ प्रसन्न होते हैं, वहां सुख और संपत्ति के साथ परिवार में वृद्धि होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन लोगों के पितृ तृप्त नहीं होते हैं, जिनकी आत्मा को मोझ नहीं मिल पाता है, उन घरों में क्लेश, विवाद, आर्थिक और शारीरिक परेशानी आने के साथ ही तरह-तरह की मुसीबतें आती हैं। कुंडली में भी पितृ दोष होने पर समस्या और गंभीर हो जाती है। 

    ऐसे में अमावस्या तिथि पर पितरों को संतुष्ट करने और उनकी आत्मा की शांति करने के लिए कुछ उपाय हर किसी को करने चाहिए। यह दिन स्नान, दान और तर्पण के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। 

    आषाढ़ महीने की अमावस्या तिथि 24 जून को शाम 7 बजे शुरू होगी और 25 जून को शाम 4 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि को लेने की वजह से 25 जून 2025 को बुधवार के दिन अमावस्या तिथि मनाई जाएगी। आइए जानते हैं पितरों की तृप्ति के लिए अषाढ़ अमावस्या को आप कर सकते हैं क्या उपाय… 

    ऐसा होने पर लगता है पितृ दोष 

    कुंडली में दूसरे, चौथे, पांचवें, सातवें, नौवें और दसवें भाव में सूर्य राहु या सूर्य शनि की युति हो। लग्नेश का छठे, आठवें, बारहवें भाव में होने और लग्न में राहु के होने पर भी पितृ दोष लगता है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियां कुंडली में बनने पर पितृ दोष होता है, जिसकी जानकारी किसी योग्य ज्योतिषी से लेनी चाहिए।

    ये परेशानियां आती हैं जीवन में 

    • नौकरी या व्यापार में लगातार असफल होना।
    • विवाह में देरी या रिश्तों में रुकावट।
    • संतान नहीं होना या होने में कठिनाई आना। 
    • परिवार में कलह और बीमारियां बनी रहना।
    • मानसिक तनाव और डर से घिरे रहना। 
    • लगातार हादसे होना या असमय निधन होना।  

    यह भी पढ़ें- Vastu Shastra: अगर शाम को आप भी कर रहे हैं ऐसी गलतियां, तो खुद मुसीबत को दे रहे हैं दावत

    ये उपाय करने चाहिए 

    अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो बाल्टी में पहले गंगाजल डालें फिर उसमें नहाने का पानी मिला लें। उस जल से स्नान करें। इसके बाद पितरों के निमित्त तर्पण, अर्पण करें। 

    पितरों की तस्वीरों को साफ करके फूल-माला चढ़ाएं। कौआ, चिड़िया, गाय, कुत्ते को रोटी खिलाएं और राहु काल में भगवान शिव की पूजा करें। 

    घर की दक्षिण दिशा में अमावस्या की रात में काले तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से पितरों प्रसन्न होते हैं। रात में पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक लगाने से भी पितरों को शांति मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Why Not Gift God Idols: हर किसी को उपहार में क्यों नहीं देनी चाहिए भगवान की मूर्ति, जानिए कारण

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।