Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Somwar 2024: कब है सावन का तीसरा सोमवार? शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सभी दुख होंगे दूर

    सावन (Sawan 2024) का महीना देवों को देव महादेव को प्रिय है। इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सोमवार (Third Somwar Vrat 2024) और मंगलवार का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से साधक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Sawan Somwar 2024: भगवान शिव को समर्पित है सावन सोमवार

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Third Sawan Somwar 2024 Date: सनातन धर्म में सभी महीनो में सावन के महीने को बेहद शुभ माना जाता है। सावन में देशभर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है। साथ ही शिव मंदिरो को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। सावन में पड़ने वाले सोमवार और मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इन व्रत को करने से साधक का जीवन सदैव खुशियों से भरा रहता है और महादेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार व्रत की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन के तीसरे सोमवार पर करें आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय, जल्द दिखेगा असर

    सावन के तीसरे सोमवार की डेट और शुभ मुहूर्त (Third Sawan Somwar 2024 Date and Shubh Muhurat)

    सावन का तीसरा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर किया जाएगा। प्रतिपदा तिथि 05 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। सोमवार को पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात्रि 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 08 बजकर 17 मिनट के बीच रहेगा।

    सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar Puja Vidhi)

    सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर की सफाई कर चौकी पर कपड़ा बिछाकर महादेव और माता पार्वती की प्रतिमा को विराजमान करें। शिव को बिल्वपत्र, शमी के फूल और धतूरा आदि अर्पित करें और मां पार्वती को शृंगार की चीजें चढ़ाएं। दीपक जलाकर सच्चे मन से आरती करें और प्रिय चीजों का भोग लगाएं। इस दौरान भोग मंत्र का जप करें। अंत में महादेव को सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करें।

    भगवान शिव के प्रिय भोग (Bhagwan Shiv Ke Priya Bhog)

    सावन सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को खीर, आलू का हलवा, दही और फल का भोग लगाएं। साथ भांग और धतूरा अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जातक को जीवन में सुख- समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही शुभ फल की प्रति होती है।

    यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में करें न्याय के देवता के साथ शिव जी की पूजा, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।