Moonstone Benefits: इस नाम के जातक जरूर धारण करें मून स्टोन, मन मुताबिक मिलेगी सफलता
Moonstone Benefits ज्योतिषियों की मानें तो चन्द्रमा मन के कारक हैं। चन्द्रमा के कमजोर होने से मन अशांत रहता है। अगर आप भी कुंडली में चंद्रमा को मजबूत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Moonstone Benefits: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का महत्वपूर्ण स्थान है। ज्योतिष कुंडली में ग्रह दशा ज्ञात कर लोगों को रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। कुंडली में शुभ ग्रह के कमजोर और अशुभ ग्रह के बली होने पर व्यक्ति के जीवन में अस्थिरता आ जाती है। व्यक्ति को पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्यक्ति तनावग्रस्त रहता है। खासकर, चंद्रमा के कमजोर रहने या चंद्र दोष लगने से मानसिक पीड़ा होती है। ज्योतिषियों की मानें तो चन्द्रमा मन के कारक हैं। चन्द्रमा के कमजोर होने से मन अशांत रहता है। अगर आप भी कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करना चाहते हैं, तो मून स्टोन धारण कर सकते हैं। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
मून स्टोन के फायदे
- अगर आप मानसिक तनाव से परेशान हैं और निजात पाना चाहते हैं, तो मून स्टोन धारण कर सकते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो मून स्टोन धारण करने से मानसिक तनाव से निजात मिलता है।
- ज्योतिषियों का कहना है कि मून स्टोन धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। अगर घर में वास्तु दोष लगा है, तो मून स्टोन धारण कर सकते हैं।
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, मून स्टोन धारण करने से दुर्घटना को टाला जा सकता है। पितृ दोष से पीड़ित जातक भी मून स्टोन धारण कर सकते हैं। मून स्टोन धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ता है।
- ज्योतिषियों की मानें तो ट्रैवलिंग की जॉब करने वाले जातक मून स्टोन जरूर धारण करें। इससे उनके करियर को नया आयाम मिलता है। वहीं, मून स्टोन धारण करने से जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
-अगर आप प्रेम प्रसंग में हैं, तो प्रेम संबंध को मजबूत करने के लिए मून स्टोन धारण कर सकते हैं। इससे प्रेम संबंध में निकटता और मधुरता आती है।
-ज्योतिषियों की मानें तो कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है। अत: कर्क राशि के जातकों को मून स्टोन जरूर धारण करना चाहिए। कर्क राशि के जातकों का नाम 'ह' अंग्रेजी वर्णमाला 'H' से होता है। आसान शब्दों में कहें तो 'H' नाम के जातक मून स्टोन धारण कर सकते हैं।
किस दिन धारण करना शुभ होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विधि विधान पूर्वक मून स्टोन धारण करना चाहिए। इसके लिए शुभ दिन सोमवार होता है। हालांकि, कृष्ण पक्ष में मून स्टोन नहीं धारण करना चाहिए। इसके लिए शुक्ल पक्ष में सोमवार की रात मून स्टोन धारण करें। वहीं, मून स्टोन हाथ की सबसे छोटी उंगली में धारण करना चाहिए।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।