Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarot Card Reading: रविवार के दिन न करें ये काम, तरक्की के रास्ते हो जाएंगे बंद

    Updated: Sun, 18 May 2025 11:29 AM (IST)

    18 मई 2025 यानी आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। वर्तमान समय में बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं कुछ लोगों को एंजल्स की तरफ से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है जिसका पालन बेहद जरूरी है। आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं।

    Hero Image
    Tarot Card Reading: टैरो विशेषज्ञ की सलाह।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं, तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ''पल्लवी एके शर्मा'' से जानते हैं कि आज यानी 18 मई, 2025 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरो विशेषज्ञ की सलाह (Sunday Rules)

    • ईश्वर के साथ अपना रिश्ता बनाएं।
    • जीवन को देखने के अपने एक अलग नजरिए के साथ, अपने लक्ष्यों को पूरा करने की योजना बनाएं।
    • परिवर्तन के अनुकूल बनें और इसे प्यार से अपनाएं, प्रवाह के साथ चलें।
    • ग्राउंडिंग मेडिटेशन द्वारा खुद को स्थिर रखें।
    • आपकी अच्छी समझ आपको सकारात्मक परिणाम के लिए तैयार रखेगी।
    • जीवन में बेहतर अनुभव करने के लिए अपनी आंख, नाक और कान का उपयोग करें।
    • अपनी फीकी दिनचर्या में शरारत जोड़ने के अपने तरीकों की सराहना करें।

    यह भी पढ़ें: Kalashtami 2025: कालाष्टमी पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा फल

    क्या न करें?

    • गुस्सा करने से बचें।
    • परेशान न हों।
    • किसी बात को लेकर ज्यादा बेचैन न हों।

    आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें - ''मैं प्यार करने वाला व्यक्ति हूं और मैं सिर्फ प्यार को ही अट्रैक्ट करता हूं।...''

    धार्मिक उपाय

    • 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
    • 'श्रीं' मंत्र का जाप करें।
    • 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें।
    • 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें।

    रविवार के उपाय

    • सूर्य चालीसा और वैदिक मंत्रों का जाप करें।
    • लोगों की मदद करें।
    • सकारात्मक विचार रखें।
    • गुड़ और लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
    • भगवान की दी गई सभी चीजों के लिए आभारी रहें।
    • एक अच्छी दिनचर्या का पालन करें।

    यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi Vrat 2025: निर्जला एकादशी पर रात के समय दीपक से करें खास उपाय, जीवन से दूर होगा अंधकार

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।