Swapna Shastra: क्या आपने भी सपने में देखा है सांप? तो मिल सकते हैं ये शुभ-अशुभ संकेत
स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ सपने व्यक्ति की किस्मत चमकने के संकेत देते हैं तो कुछ सपने जीवन में सतर्क होने की चेतावनी देते हैं। ऐसा माना जाता है कि सपने में सांप देखना शुभ और अशुभ माना जाता है। अगर आपने भी सपने में सांप को (Snake in dream interpretation) को देखा है तो समझ लें जल्द ही आपके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। ऐसा माना जाता है कि कुछ सपने शुभ होते हैं और कुछ सपने अशुभ माने जाते हैं। क्या आपने कभी सपने सांप देखा है और इसके अर्थ के बारे में जानते हैं? अगर नहीं पता, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि सपने में सांप (Snake in dream good or bad) को देखने के लिए कौन-से संकेत मिलते हैं?
जीवन में आ सकती है समस्या
अगर आपने सपने में एक साथ कई सांपों (Snake dream Hindu beliefs) को देखा है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने को अशुभ माना जाता है। इस सपने का अर्थ यह है कि जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में आपको सतर्क होने की आवश्यकता है।
(Pic Credit- Freepik)
धन की कमी का करना पड़ सकता है सामना
इसके अलावा सपने में काले सांप (Snake in dream interpretation) को देखना अशुभ माना जाता है। इस सपने को देखने से किसी बीमारी का सामान करना पड़ सकता है और धन की कमी हो सकती है।
काम की होगी तारीफ
इसके अलावा सपने में सांप के पीछे हुए खुद को भागते हुए देखना शुभ माना जाता है। इस तरह के सपने को देखने से आपको जल्द ही किसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही आपके काम की तारीफ होगी।
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: लड्डू गोपाल के नाराज होने पर सपने में मिलते हैं ये संकेत, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
जीवन में मिलेंगे शुभ परिणाम
अगर आप सपने में सांप को पकड़ रहे हैं, तो इस तरह के सपने को शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे में सपने देखने से आपको जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
महादेव की बरसेगी कृपा
इसके अलावा सपने में सफेद रंग के सांप को देखने से शुभ संकेत मिलते हैं। इस सपने से धन लाभ के योग बन सकते हैं। यह सपना भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त होने का संकेत देता है। साथ ही तिजोरी कभी खाली नहीं होगी।
हो सकता है कालसर्प दोष
अगर आपने सपने में 2 सांप देखे हैं, तो इस सपने को अशुभ माना जाता है। इस सपने को देखने से कुंडली में कालसर्प दोष या फिर पितृ दोष हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सपने के दिखाई देने पर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, महादेव की उपासना करने से कुंडली में कालसर्प दोष और पितृ दोष दूर होता है।
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: आ रहे हैं इस तरह के सपने, तो समझिए जल्द पूरा होने वाला है शादी का ख्वाब
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।