Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Astrology: सपने में लड़ाई देखने का क्या मतलब होता है, रियल लाइफ से जुड़ा है नाता

    Updated: Fri, 30 May 2025 12:46 PM (IST)

    सोते समय तरह-तरह के सपने आते हैं जिनका अर्थ समझ पाना मुश्किल होता है। अगर सपने में व्यक्ति खुद को किसी से लड़ते-झगड़े देखता है तो उसे यह एक अशुभ सपना लग सकता है। वह इसे अपनी असल जिंगदी से जोड़कर भी देखने लगता है। चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र इस विषय में क्या कहता है।

    Hero Image
    Dream Astrology (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के कुछ सपने उसे जीवन में घटने वाली कुछ शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं, तो वहीं कुछ सपने अशुभ भी माने जाते हैं। कभी-कभी हम बहुत ही अजीबोगरीब सपने देखते हैं, जिनका अर्थ समझना मुश्किल होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में लड़ाई-झगड़े देखने का क्या अर्थ हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों से लड़ाई-झगड़ा

    अगर आपने में सपने में खुद को किसी करीबी दोस्त से झगड़ते देखा जाता है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका संबंध आपकी असल जिंदगी से माना जाता है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपका दोस्त किसी परेशानी में है। या फिर इसका यह भी अर्थ माना जाता है कि आप दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए।

    (Picture Credit: Freepik)

    पार्टनर से झगड़ते हुए देखना

    अगर आप सपने में खुद को अपने पार्टनर से लड़ाई करते हुए देखते हैं, तो इसका संबंध रियल लाइफ से माना जाता है। इसके अर्थ हो सकता है कि आप अपने असल जीवन में भी रिश्ते में संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही इस तरह का सपना पार्टनर के साथ मनमुटाव होने का भी संकेत देता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर से बैठकर बात करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Swapna Shastra: सपने में लड्डू गोपाल ने दिए हैं दर्शन, तो समझिए शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

    मिल सकते हैं ये संकेत

    अगर आप सपने में किसी से झगड़ते हुए नजर आते हैं, तो इसका अर्थ माना जाता है कि यह आपके अंदर कोई भावना दबी हुई है। वहीं अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को खुद पर गुस्सा करते हुए देखते हैं, स्वप्न शास्त्र में यह माना गया है कि आपके आसपास की परिस्थितियों में कुछ बदलाव आ सकता है। ऐसे में ध्यान देने की जरूरत है।

    (Picture Credit: Freepik)

    शुभ भी माना जाता है ये सपना

    सपने में लड़ाई देखना धन और मान-सम्मान मिलने के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि अगर सपने में आप  खुद को लड़ते हुए देखते हैं, तो इससे आपको निकट भविष्य में धन लाभ हो सकता है। लेकिन कुछ मामलों में, सपने में लड़ाई देखना जीवन में चल रहे तनाव या संघर्ष की ओर भी इशारा करता है।

    यह भी पढ़ें - Dream Astrology: ऊंचाई से गिरना या सांप का काटना, इन सपनों को बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।