Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Dreams: जब सपने में दिखाई दे खुद की शादी, तो ये मिल सकते हैं संकेत

    Updated: Thu, 16 May 2024 05:42 PM (IST)

    स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति का हर सपना उसके भविष्य के बारे में एक खास संकेत देता है। सोते समय तरह तरह के सपने आते हैं जिनमें से कुछ शुभ माने जाते हैं तो कुछ अशुभ भी हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शादी से जुड़े सपने आने वाले भविष्य के बारे में क्या संकेत देते हैं।

    Hero Image
    Wedding Dreams: सपने में शादी देखने का मतलब।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sapne Me Shadi Dekhna: कई लोगों को सोते समय शादी का सपना भी आता है। ऐसे में यदि आपको भी कभी विवाह से संबंधित सपना आया है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका एक खास मतलब बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि शादि के जुड़े सपने देखने का क्या मतलब होता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव पार्टनर से शादी

    अगर आप सपने में ये देखते हैं कि आपकी शादी आपके लव पार्टनर से हो रही है, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आप दोनों का जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन वहीं अगर आप सपने में शादी टूटते हुए देखते हैं, तो यह आपको रिश्तों में आने वाली दरार का संकेत देती है। ऐसे में आपको सचेत होने की जरूरत है।

    किसी और की शादी देखना

    यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने किसी करीबी की शादी होते हुए दिखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि इस तरह के सपने आपको भविष्य में होने वाले किसी घाटे का संकेत दे सकते हैं। इसका एक अर्थ यह भी माना जाता है कि आपके किसी जरूरी कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें - Hanuman ji: इन राशियों पर हमेशा बनी रहती है हनुमान जी की कृपा, हर परिस्थिति में देते हैं साथ

    शुभ होते हैं इस तरह के सपने

    यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी महिला या फिर अपने किसी जानकार को शादी के जोड़े में देखता है, तो स्वप्न शास्त्र में इस सपने को बहुत शुभ माना जाता। इस तरह के सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में किसी की बारात देखते हैं, तो इसे भी एक शुभ सपना माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने वाली है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।