Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman ji: इन राशियों पर हमेशा बनी रहती है हनुमान जी की कृपा, हर परिस्थिति में देते हैं साथ

    Updated: Thu, 16 May 2024 04:16 PM (IST)

    हनुमान जी को भगवान राम भक्ति के रूप में जाना जाता है। हनुमान जी को बजरंगबली पवनपुत्र संकटमोचन आदि कई नामों से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की उपासना करने से जीवन के कई कष्टों भय और शंका आदि से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जी किन राशियों पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।

    Hero Image
    Hanuman ji: इन राशियों पर बनी रहती है हनुमान जी की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Ji Ki Priye Rashi: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी व्यक्ति पर हनुमान जी कृपा बरसती है, उसके जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियां मानी गई हैं जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है। आइए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, मेष राशि के जातकों पर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है। क्योंकि इस ग्रह के स्वामी मंगल हैं, जिनके आराध्य देव हनुमान जी हैं। ऐसे में मेष राशि के जातकों को जीवन में सफलता मिलती है और इन जातकों को आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ता। हनुमान जी की कृपा दृष्टि पाने के लिए मेष राशि वालों को मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

    सिंह राशि

    सिंह राशि पर सूर्य देव का शासन होता है और सूर्य देव, हनुमान जी के गुरु माने जाते हैं। इन राशियों के जातकों को हर परिस्थिति में हनुमान जी का साथ मिलता है। हनुमान जी की कृपा का पात्र बने रहने के लिए सिंह राशि के जातकों को रोजाना हनुमान जी की पूजा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

    वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि के जातक भी हनुमान जी को बहुत प्रिय होते हैं। क्योंकि वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का शासन होता है और बजरंगबली मंगल के आराध्य देव हैं। इन जातकों को जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं अगर वृश्चिक राशि के जातक बजरंगबली की उपासना करते हैं, तो उन्हें अपने जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Ravana Temples: भारत में यहां स्थापित हैं रावण के मंदिर, विशेष तौर से की जाती है दशानन की पूजा

    कुंभ राशि

    कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह माने जाते हैं। यह भी हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है, जिनका हनुमान जी हर स्थिति में साथ देते हैं। हनुमान जी के आशीर्वाद से इन जातकों को करियर में तरक्की मिलती है। माना जाता है कि यदि कुंभ राशि के जातक हनुमान जी की पूजा करते हैं, तो उन्हें जीवन में काफी लाभ देखने को मिल सकते हैं।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।